मप्र के शाजापुर जिले में सड़क दुर्घटना में 10 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल

मप्र के शाजापुर जिले में सड़क दुर्घटना में 10 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल

मप्र के शाजापुर जिले में सड़क दुर्घटना में 10 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल
Modified Date: April 11, 2025 / 12:19 pm IST
Published Date: April 11, 2025 12:19 pm IST

शाजापुर (मध्यप्रदेश), 11 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को तड़के एक बस और कार की टक्कर में 10 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हो गए।

सुनेरा थाना प्रभारी भरत सिंह किरार ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी बस में सवार होकर भिंड जिले से अंबेडकर नगर (महू) जा रहे थे, तभी रात एक से दो बजे के बीच यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर बस और कार के बीच टक्कर हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में 10 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हो गए। किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों से पीड़ितों को बाहर निकाला तथा उन्हें शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो

मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में