भोपाल। panchayat members increased after delimitation: मध्यप्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों की परिसीमन रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में परिसीमन के बाद 16 जनपद और 23 जिला पंचायत सदस्य बढ़ गए हैं। यह परिसीमन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने किया है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
panchayat members increased after delimitation: पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने परिसीमन की जो रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी है उसके अनुसार नए परिसीमन में 286 नई ग्राम पंचायतो का गठन हुआ है। जिसके बाद अब प्रदेश में 22985 ग्राम पंचायतें हो गई हैं। इसके साथ ही अब पंचायतों में वार्ड की संख्या बढ़कर 3,64,309 हो गई है।
ये भी पढ़ें: दो बड़ी खबरें! दिन के बाद अब तपने लगी रात, 13 जिलों में लू का अलर्ट जारी, दो दिन शहर में रहेगी पानी की किल्लत
वहीं प्रदेश के 313 जनपद पंचायतों में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या अब 6771 हो गई है, जिला पंचायत सदस्यों के पद अब 875 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: सपा नेत्री रुबिना खानम ने दी धमकी, तो मंदिरों के सामने बैठकर करेंगे कुरान का पाठ, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
5 hours ago