11 people of the late Gujarati society died: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में रामनवमी के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
गृह मंत्री ने कहा कि 11 शव निकाले गए हैं। इसमें 10 महिलाएं और एक पुरुष है। 19 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है। साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं। कुछ लोग और फंसे हुए हैं।आज शाम 4 बजे सामूहिक रुप से रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम यात्रा भी पटेल नगर स्थित समाज की धर्मशाला से ही निकाली जाएगी।
Read more: शनिवार को राजधानी आएंगे PM मोदी, इन मार्गों का ट्रैफिक रहेगा पूरी तरह बंद
11 people of the late Gujarati society died: दरअसल, हादसा रामनवमी के मौके आयोजित हवन के दौरान हुआ, जब एक पुरातन बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इसमें 19 लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गया। आधिकारिक रूप से अब तक मौत के सटीक आंकड़े की पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि बावड़ी के अंदर से 14 लोगों के शव निकाले गए हैं।