पितृपक्ष में तर्पण करने गए लोग नदीं में डूबे, तीन घटनाओं में सात लोगों की मौत

four boys and four girls drowned in the river : खरगोन के चोरल नदी में 4 बच्चियां डूब गई हैं। 3 बच्चियों की नदी में डूबने से मौत हो गई है । एक बच्ची को सुरक्षित बचाया गया है। यहां पर ये बच्चियां संजा माता का विसर्जन करने गईं थी। तीन बच्चियों में से दो सगी बहनें हैं।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 04:50 PM IST

खंडवा/खरगोन/मुरैना: four boys and four girls drowned in the river  सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर मध्यप्रदेश के कई जिलों से नदी में डूबने से कई बच्चों समेत कुछ अन्य लोगों के डूबने की खबर सामने आ रही है। खंडवा में दो लोगों के नदी में डूबने की खबर है। तो वहीं मुरैना में चार बच्चों के डूबने की खबर है और खरगोन से भी 3 लोगों के डूबने की खबर है।

खंडवा के मोरटक्का के बिल्लौरा बुजुर्ग घाट के निकट स्नान के दौरान डूबने से दो की मौत हो गई। मृतक मौसी भतीजी हैं, जो शाजापुर के मक्सी से नर्मदा स्नान करने आए थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रेनूबाई पति संजय पाटीदार (40) एवं निहारिका पिता ओमप्रकाश पाटीदार (18) की डूबने से मौत हुई है। रेनू बाई को बड़वाह अस्पताल में मृत घोषित किया गया। वहीं निहारिका के शव की तलाश की जा रही है। मोरटक्का चौकी पुलिस सर्चिंग में जुटी है। इस घटना में एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

read more: Govinda fired himself: क्या कुछ छिपा रहे है गोविंदा?.. पुलिस को नही है ‘खुद से गोली चलने’ वाली बात पर यकीन.. होगी पूछताछ!..

कुंवारी नदी में एक साथ 4 बच्चे डूबे

मुरैना के कुंवारी नदी में एक साथ 4 बच्चे डूब गए हैं। ग्रामीण और परिजनों ने 2 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है, वहीं दो बच्चों की तलाश जारी है। मौके पुलिस और SDRF टीम पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग परिजनों के साथ पितृपक्ष में तर्पण करने गए थे। यह घटना कैलारस थाना क्षेत्र के बड़ागांव की घटना बताई जा रही है।

चोरल नदी में 4 बच्चियां डूबी

इधर खरगोन के चोरल नदी में 4 बच्चियां डूब गई हैं। 3 बच्चियों की नदी में डूबने से मौत हो गई है । एक बच्ची को सुरक्षित बचाया गया है। यहां पर ये बच्चियां संजा माता का विसर्जन करने गईं थी। तीन बच्चियों में से दो सगी बहनें हैं। बलवाड़ा थाना क्षेत्र के पास ग्राम कुंडिया की घटना बताई जा रही है।

मृतक बालिकाओ में 10 वर्षीय आशिंका पिता मनोज और 12 वर्षीय मीनाक्षी पिता मनोज सगी बहन है। वही 14 वर्षीय करिश्मा पिता विनोद की भी डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद बलवाड़ा टीआई अनिल बामनिया ने मोके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनो बच्चियों के शव को बरामद कर बड़वाह सिविल अस्पताल पहुंचाया।

read more: Bhopal News: ओलंपिक और एशियन गेम्स में प्रदेश का नाम रौशन करने वाले विजेताओं का सीएम ने किया सम्मान, दिया 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp