भोपाल: 10th-12th Board Exam राजधानी में स्कूल खुलने और बोर्ड एग्जाम को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने अहम बयान दिया है। बता दें कि 31 जनवरी के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं इसे लेकर स्टूडेंट्स और पालक चिंतित हैं।
10th-12th Board Exam इसी को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से सवाल किया गया, तो उन्होने कहा कि जो प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ है। उसको देखते हुए फरवरी में स्कूल खुलें यह आसार नजर नहीं आ रहे हैं।. हम लगातार संक्रमण ग्राफ को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं। लेकिन एमपी के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।
साथ ही बोर्ड एग्जाम को लेकर उन्होने कहा कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम की तारीख जरूरत पड़ी तो टाली जाएगी, जिस हिसाब से फिलहाल संक्रमण है और ऐसी ही स्थिति रही तो बोर्ड एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी।
Read More: जानलेवा साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर, 5 दिन के भीतर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 35