उज्जैन : Ujjain Student in Kyrgyzstan : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक और आसपास के इलाकों में इन दिनों भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी स्टूडेंट्स को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। भारत से कई स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान में हैं। इनमें मध्य प्रदेश के उज्जैन के भी 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हैं। ये स्टूडेंट्स इतने डरे और सहमे हुए हैं कि किसी भी तरह जल्द से जल्द भारत लौटना चाहते हैं। छात्रों ने जानकारी दी है कि किर्गिस्तान के युवक हॉस्टल में घुसकर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कमरे से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से रेस्क्यू की गुहार लगाई है।
Ujjain Student in Kyrgyzstan : छात्रों द्वारा गुहार लगाने के बाद उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आज किर्गिस्तान में हिंसा के बीच फंसे उज्जैन के छात्रों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। उक्त छात्रों का मोबाईल नंबर और पता नोट कराया गया है और हर संभव मदद के प्रयास किये जा रहें हैं।
कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने आज किर्गिस्तान में हिंसा के बीच फंसे उज्जैन के छात्रों से चर्चा कर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। उक्त छात्रों का मोबाईल नंबर और पता नोट कराया गया है और हर संभव मदद के प्रयास किये जा रहें हैं।
— Collector Ujjain (@collectorUJN) May 20, 2024
Ujjain Student in Kyrgyzstan : बता दें कि, कि उज्जैन निवासी छात्र योगेश चौधरी (मो.न.9926180102), राज सोलंकी (मो.न. 9425028734), रवि सराठे (मो.न. 9770733204), विवेक शर्मा, रोहित पांचाल (मो.न.9131065454) व प्रवीण प्रजापति (मो.न. 9039686417) किर्गिस्तान में एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र हैं। साथ ही एक छात्रा रिया टाटावत (मो.न. 9479859846) बिश्केक किर्गिस्तान में आईएसएम मेडिकल कॉलेज में अध्यनरत् है।
Ujjain Student in Kyrgyzstan : इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी पीएम मोदी से छात्रों को बाहर इंडिया वापस लाने की अपील की है। जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘किर्गिस्तान में हो रही हिंसा में उज्जैन के 10 से ज्यादा स्टूडेंट्स फंसे हैं। वो किसी भी तरह भारत वापस आना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है बिश्केक और आसपास के इलाकों में भारतीय स्टूडेंट्स को निशाना बनाया जा रहा है। यह बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जी मध्य प्रदेश के बच्चों के साथ उनके परिजन भी बहुत परेशान हैं। सरकार का त्वरित और प्रभावी दखल जरूरी है. उम्मीद है राज्य सरकार के जरिए भी आवश्यक सूचनाएं तत्काल साझा की जाएंगी, ताकि बच्चों की जल्द और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जा सके।’