मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जंग इन दिनों उफान पर है, दोनों की दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर कहा है कि ग्वालियर चंबल में नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस का एक ही दुश्मन है वह है ज्योतिरादित्य सिंधिया। विकास उपाध्याय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सहयोग से चंबल की 16 सीटें कांग्रेस जीत रही है।
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता एक-एक दिन में कई सभाएं कर रहे हैं। कांग्रेस ने एमपी के नेताओं के अलावा छत्तीसगढ़ के नेताओं को भी प्रचार में उतार दिया है, छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल खुद और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे ग्वालियर चंबल अंचल में प्रचार में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज, हाई कोर्ट के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
बता दें कि इसके पहले कांग्रेस नेता अजय सिंह भी इसी संभाग में चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कह चुके हैं। उन्होंने भी नरेंद्र सिंह तोमर की तारीफ की थी और नरेन्द्र सिंह के मुख्यमंत्री न बन पाने के लिए सिंधिया को दोषी करार दिया था।
ये भी पढ़ें: 26 अक्टूबर को दशहरे का अवकाश घोषित, सीएम शिवराज ने किया ऐलान
अजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाते हुए चंबल की जनता से ऐसे धोखेबाज को सजा देने की अपील की थी। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कांग्रेसी नेता ने मंच से बीजेपी के नेता की तारीफ की हो। ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र होने से कांग्रेस की ये सोची समझी रणनीति रही है जिसमें उन्होने अजय सिंह की सभा करवाई, उसी बात को अब विकास उपाध्याय ने दोहराया है।