भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। ताजा रूझानों के अनुसार अब तक 28 में से 21 सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं, जिनमें से 2 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग और मान्धता से नारायण पटेल अपने चुनाव जीत गए हैं। सुरखी में बीजेपी के गोविंद राजपूत 10327 वोटों से आगे हैं ।
ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश उपचुनावों में बीजेपी की दूसरी जीत, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग जीते
वहीं ब्यावरा में कांग्रेस के रामचंद्र दांगी 7598 वोट से आगे चल रहे हैं, गोहद में कांग्रेस से मेवाराम जाटव 6422 मतों से आगे हैं। आगर में कांग्रेस के विपिन वानखेड़े 656 वोटों से आगे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सुरखी में रोकी गई मतगणना, EVM के कंट्रोल यूनिट के नंबर में अंतर की …
करैरा में कांग्रेस के प्रागी लाल जाटव 8249 मतों से आगे हैं, अशोक नगर में बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी 8190 वोट से आगे चल रहे हैं। अंबाह से बीजेपी के कमलेश जाटव 1887 वोटो से आगे हैं, बदनावर में बीजेपी के राजवर्धन सिंह दत्तिगांव 24174 मतों से आगे चल रहे हैं। बमोरी से बीजेपी के महेंद्र सिंह सिसोदिया 25997 वोटों से आगे चल रहे हैं। मूंगावली में बीजेपी के ब्रजेंद्र सिंह यादव 11422 मतों से आगे चल रहे है।
ये भी पढ़ें: रुझानों में बीजेपी की जीत के बाद सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष को खिलाई मि…
Follow us on your favorite platform: