कमलनाथ ने कहा- ​हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं..विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, जल्द करेंगे इन परिणामों की समीक्षा | Kamal Nath said- We embody the mandate ... will play the role of opposition, we will soon review these results

कमलनाथ ने कहा- ​हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं..विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, जल्द करेंगे इन परिणामों की समीक्षा

कमलनाथ ने कहा- ​हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं..विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, जल्द करेंगे इन परिणामों की समीक्षा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: November 10, 2020 1:56 pm IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं। हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पूरा प्रयास किया, मै उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ। उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी।

ये भी पढ़ें:LIVE: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी के सभी विजयी उम्मीदवारों को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी, प्रदेश के नव निर्माण के हमारे काम को आगे बढ़ायेगी, प्रदेश को विकास व प्रगति के पथ पर अग्रसर करेगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट: मुरैना में बसपा को पीछे छोड़ कांग्रेस प्…

पूर्व सीएम ने कहा कि हम जनादेश को स्वीकार कर विपक्ष का दायित्व निभाएंगे। प्रदेश हित और जनता के हित के लिए सदैव खड़े रहेंगे संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन परिणामों की हम समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव रिजल्ट LIVE: 12 सीटों के आए नतीजों में बीजेपी 11…

हम जनादेश को शिरोधार्य करते हैं।

हमने जनता तक अपनी बात पहुंचाने का पुरा प्रयास किया।

मै उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सभी मतदाताओं का भी आभार मानता हूँ।

उम्मीद करता हूँ कि भाजपा की सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखेगी, युवाओं को रोजगार देगी, महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा कायम रखेगी,

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 10, 2020