स्टार प्रचारक से हटाने के आदेश के बाद भी कमलनाथ ने की चुनावी सभाएं, कांग्रेस को घेरने में जुटे भाजपा नेता

स्टार प्रचारक से हटाने के आदेश के बाद भी कमलनाथ ने की चुनावी सभाएं, कांग्रेस को घेरने में जुटे भाजपा नेता

  •  
  • Publish Date - October 31, 2020 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

भोपाल। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के उपचुनाव में पार्टी के लिए जोरदार कैंपेन कर रहे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ को स्टार प्रचारक से हटा दिया है। बावजूद इसके कमलनाथ ने अपनी सभाएं अगले दिन की हैं…अब इसको लेकर बीजेपी की तरफ से कांग्रेस और कमलनाथ को जोरादार तरीके से घेरने की कोशिश हो रही है…खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद कमलनाथ के खिलाफ एकतरफा मोर्चा खोल दिया है। हालांकि कमलनाथ ने चुनाव आयोग के फैसले पर ये जरुर कह दिया कि 10 तारीख यानि नतीजों के बाद बात करेंगे…जाहिर है अदावत अब और तेज़ हो चली है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की बीजेपी नेताओं की शिकायत,…

मध्यप्रदेश में फिलहाल कांग्रेस पार्टी के लिए इकलौते चेहरे कमलनाथ को चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटा जरुर दिया…लेकिन कांग्रेस औऱ कमलनाथ ने अगले ही दिन फिर चुनावी सभा कर दम भर दिया…जाहिर है ऐसे में बीजेपी के निशाने पर अब सिर्फ कमलनाथ ही हैं…बीजेपी के चौतरफा हमले के बावजूद कमलनाथ ने अपनी चुनावी सभाओं में दावा किया कि मुझे मेरे प्रदेश की जनता पर विश्वास है, मुझे किसी स्टार प्रचारक के पद और कद की जरूरत नहीं, मै तो सड़क पर खड़े होकर भी जनता से अपनी बात कह सकता हूँ।

ये भी पढ़ें: पूर्व CM कमलनाथ कल ग्वालियर में करेंगे प्रचार का समापन, प्रचार का स…

कमलनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथी पर उन्हें याद करते हुए कहा कि इंदिराजी की नैतिकता, सिद्धांतों, आदर्शों की बात आज भी मेरे कानों में गूंज रही है इसीलिए मैंने प्रदेश में सौदेबाज़ी की राजनीति नहीं की, हालांकि राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जरुर चुनाव आयोग पर भड़क गए…दिग्गी राजा ने चुनाव आयोग की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि स्टार प्रचारक तय करने का अधिकार राजनैतिक दलों का है, उसमें चुनाव आयोग हस्तक्षेप नहीं कर सकता। वहीं राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के लीगल सेल के प्रमुख विवेक तंखा ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, फ्रीडम ऑफ स्पीच और एक्सप्रेशन को लेकर मुद्दे रखेगें..इलेक्शन कमीशन निर्णय नहीं ले सकता।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश उपचुनाव : केंद्रीय मंत्री ने पहले से अधिक समर्थन का किया दावा, कहा- कांग्रेस हारती है …

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए ये दावा किया कि चुनाव आयोग दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम कर रहा है…दिग्विजय सिंह औऱ विवेक तन्खा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के तमाम नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव आयोग इनके मामले में चुप क्यों हो जाता है…उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ पर जमकर बरसे…सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये कमलनाथ का अहंकार है…बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गरजे…वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी खुद को मर्यादा पुरुषोत्तम समझते हैं…ये उनका घमंड है…माफी मांगने में क्या जाता है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग…

दरअसल चुनाव आयोग के फैसले के बाद बीजेपी को उम्मीद थी कि कमलनाथ अब प्रचार नहीं कर सकेंगे…लिहाजा इस बीच बीजेपी के तमाम सितारे चुनाव सभाओं के जरिए बड़ा माइलेज ले लेंगे…लेकिन कमलनाथ ने अगले ही दिन दो सभाएं करके ये साफ कर दिया कि वो भी कानूनी पैंतरेबाजी जानते हैं…इशारों ही इशारों में ये भी साफ कर दिया कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव मे है।