ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव का माहौल बना हुआ है, राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता की सहानुभूति प्राप्त करने की कोशिश में लगे हुए हैं, इस अवधि में हर गतिविधि पर नजर रखी जाती है और मौका मिलते ही विरोधी दल एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास करते हैं। ऐसे ही एक मामले में कांग्रेस प्रत्याशी ने थाना प्रभारी की चुनाव आयोग से शिकायत की है और मतदान को प्रभावित करने का अरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: इस वजह से नहीं लगाई गई वीडियो रथ में सिंधिया की फोटो, वरिष्ठ बीजेपी नेता ने बताई वजह
ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने मुरार थाना और झांसी रोड थाना प्रभारी की शिकायत की है, इन थाना प्रभारियों पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है, उन्होंने थाना प्रभारियों पर बीजेपी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र तोमर के भाई के साथ मारपीट, भड़के कांग्र…