मतदान केंद्र से गायब हुए बीएलओ, बिना मतदान के ही लौट गए सैकड़ों मतदाता, लोगों में भारी आक्रोश

मतदान केंद्र से गायब हुए बीएलओ, बिना मतदान के ही लौट गए सैकड़ों मतदाता, लोगों में भारी आक्रोश

  •  
  • Publish Date - November 3, 2020 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में आज सुबह से मतदान जारी है, इस बीच बड़ी खबर यह आ रही है कि एक मतदान केंद्र में सुबह से ही बीएलओ गायब है। यह मामला दिमनी विधानसभा के बड़ोखर के मतदान केंद्र का है जहां से बीएलओ वासुदेव प्रजापति सुबह से गायब है।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 50 प्रतिशत हुआ मतदान, देखिए विधानसभावार मत प्रतिशत …

वासुदेव प्रजापति मतदान केंद्र क्रमांक 87 के बीएलओ हैं। यहां सैकड़ों मतदाता बिना मतदान किए लौट गए हैं, कई मतदाता मतदान केंद्र में खड़े हैं। खास बात यह है कि बीएलओ की गैरहाजिरी पर पीठासीन अधिकारी विजय कुमार माहोर सवालों के जवाब देने से भी बचते दिखे, जहां मतदाताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

ये भी पढ़ें: सुमावली विधानसभा में फिर हुई फायरिंग, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मिय…

बता दें कि दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है, मतदान शाम 6 बजे तक होगा।