लखनऊ : Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में हुए मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश की एटा संसदीय सीट के नया गांव पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक युवक द्वारा बार-बार भाजपा को वोट दिया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर किया था। वहीं अब इस मामले में उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के सारे कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा चुनाव करने की सिफारिश की है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके चुनाव आयोग को कार्रवाई करने का सुझाव दिया था। आरोपित युवक लगातार सात बार भाजपा के प्रत्याशी को वोट देता हुआ नजर आ रहा था। विपक्षी दल इस संबंध में चुनाव आयोग को निशाने पर ले रहे थे। इसके बाद में चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है।
अखिलेश- राहुल के ट्वीट के बाद एक्टिव मोड़ में आया चुनाव आयोग.. BJP को 7 वोट डालने वाला युवक अरेस्ट.. पूरी पोलिंग टीम सस्पेंड
UP : एटा जनपद के नया गांव में BJP के पक्ष में बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो वायरल होने बाद @ECISVEEP @SpokespersonECI
चुनाव आयोग ने पूरी पोलिंग टीम को… pic.twitter.com/FqOFrwSk5r— TRUE STORY (@TrueStoryUP) May 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि, सोशल मीडिया में एक व्यक्ति द्वारा कई बार मतदान करने का वीडियो प्रसारित हुआ है। घटना के संबंध में कई बिंदुओं पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस घटना की एफआईआर नायागांव पुलिस स्टेशन, एटा जिले में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान गांव खिरिया पमरान के निवासी राजन सिंह के रूप में हुई है और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश ECI को की गई है। यूपी के शेष चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।