Lok Sabha Chunav 2024 : बार-बार भाजपा को वोट देने वाला युवक गिरफ्तार, सभी मतदान कर्मी निलंबित, वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने लिया एक्शन

Lok Sabha Chunav 2024 : उत्तर प्रदेश की एटा संसदीय सीट के नया गांव पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 09:29 AM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 09:29 AM IST

लखनऊ : Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में हुए मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश की एटा संसदीय सीट के नया गांव पोलिंग बूथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक युवक द्वारा बार-बार भाजपा को वोट दिया जा रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस वीडियो को शेयर किया था। वहीं अब इस मामले में उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के सारे कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Iran President Latest News: ईरानी राष्ट्रपति के मारे जाने की खबर.. खोजी टीम ने ढूंढ निकाला क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का मलबा..

वीडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई

Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र पर दोबारा चुनाव करने की सिफारिश की है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके चुनाव आयोग को कार्रवाई करने का सुझाव दिया था। आरोपित युवक लगातार सात बार भाजपा के प्रत्याशी को वोट देता हुआ नजर आ रहा था। विपक्षी दल इस संबंध में चुनाव आयोग को निशाने पर ले रहे थे। इसके बाद में चुनाव आयोग ने कड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर के बाद इन राशि वालों के लिए खुल गए कुबेर के खजाने, जुआ-सट्टा से मिल सकती है मोटी रकम, नौकरी वालों को मिलेगी तरक्की

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कही ये बात

Lok Sabha Chunav 2024 : उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि, सोशल मीडिया में एक व्यक्ति द्वारा कई बार मतदान करने का वीडियो प्रसारित हुआ है। घटना के संबंध में कई बिंदुओं पर कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस घटना की एफआईआर नायागांव पुलिस स्टेशन, एटा जिले में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि वीडियो में कई बार मतदान करते दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान गांव खिरिया पमरान के निवासी राजन सिंह के रूप में हुई है और पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया जा चुका है। मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित मतदान केंद्र में पुनर्मतदान की सिफारिश ECI को की गई है। यूपी के शेष चरणों में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान की प्रक्रिया का कठोरता से पालन करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp