नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत और हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए नेता तरनजीत सिंह संधू को ‘वाई+ एस्कॉर्ट’ श्रेणी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Y+ category security given to Taranjit Singh Sandhu) सुरक्षा कवर प्रदान किया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक आदेश में इसकी पुष्टि की गई हैं। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो से हाल ही में सुरक्षा समीक्षा रिपोर्ट के सामने आने के बाद संधू को सुरक्षा कवर बढ़ाने का निर्णय लिया।
बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट कटा
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के तहत राजनीति में कदम रखने वाले पूर्व राजनयिकों के एक विशेष क्लब में शामिल होकर संधू पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए थे। उनकी तरह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और एस जयशंकर भी पूर्व राजनयिक हैं। संधू 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा (Y+ category security given to Taranjit Singh Sandhu) अधिकारी हैं और पूर्व कांग्रेस नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के संस्थापक सदस्य तेजा सिंह समुंद्री के पोते हैं।
1 फरवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद, संधू ने 23 फरवरी को अपने दादा की जयंती के बाद से अमृतसर में में उन्होंने जनसम्पर्क शुरू कर दिया था जिससे उनके राजनीति में आने के संकेत मिलने लगे थे।
taranjit singh sandhu upsc rank,
taranjit singh sandhu wife,
taranjit singh sandhu daughter,
taranjit singh sandhu net worth,
taranjit singh sandhu son,
taranjit singh sandhu salary,
taranjit singh sandhu family,
taranjit singh sandhu father,