Delhi Lok Sabha Elections 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान संपन्न हो गए हैं। वहीं छठवें चरण का मतदान कल यानि 26 मई को होना है। वहीं, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और वोटरों में उत्साह पैदा करने के उद्देश्य से लोगों को इस कई तरह के खास ऑफर दिए जा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में रेस्तरां से लेकर होटल वाले इसमें एकजुट हो गए हैं और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 10 से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। इसमें महिला मतदाताओं के लिए भी खास ऑफर निकाला गया है।
महिलाओं को ब्यूटी पार्लर में मिलेगी छूट
दरअसल, मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए चैंबर आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने होटल व रेस्तरां के साथ ब्यूटी पार्लर में भी डिस्काउंट आफर जारी किया है। इसके तहत 25 मई को मतदान के बाद 26 मई को सीटीआइ से जु़ड़े 500 सैलून 10 से 20 प्रतिशत तक की छूट देंगे। सीटीआइ महिला काउंसिल की अध्यक्ष मालविका साहनी ने बताया कि उंगली पर स्याही दिखाने पर यह छूट दी जाएगी।
फाइव स्टार होटल में भी 50 प्रतिशत की छूट
दिए जा ऑफर में सबसे खास बात है कि फाइव स्टार होटल में भी 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। होटल व रेस्तरां वालों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी देकर पोस्ट करते हुए दिल्ली के नागरिकों को आमंत्रित किया है कि वह 25 मई को मतदान करके आए और ऊंगली पर लगी स्याही दिखाकर यह छूट पाए। लगभग 400 से अधिक दिल्ली के रेस्तरां व होटल में मतदान की स्याही दिखाने पर 10 से लेकर 50 प्रतिशत की छूट है। हालांकि ज्यादातर होटल रेस्तरां में 20 प्रतिशत तक की छूट है।
हरियाणा के लोगों को भी दिल्ली में मिलेगा डिस्काउंट
दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन दिल्ली में छुट्टी होगी। हरियाणा में भी मतदान है। ऐसे में वहां के लोग आएंगे और मतदान की स्याही उंगली पर दिखाएंगे तो उन्हें भी यह छूट दी जाएगी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के मुताबिक, 100 के करीब रेस्तरां इस मुहिम में शामिल हुए हैं। इसमें कनाट प्लेस से लेकर पंडारा मार्केट, सरोजनी नगर, खान मार्केट और बंगाली मार्केट के होटल व रेस्तरां में छूट दी जाएगी।
सोने चांदी पर भी छूट
चांदनी चौक में दरीबा जूलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि सोने-चांदी की खरीद पर एक प्रतिशत छूट दी जाएगी। फेडरेशन आफ लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के चेयरमैन गोपाल डावर और महासचिव कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि 5-10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
कंप्यूटर, लैपटॉप में भी मिलेगा डिस्काउंट
CTI के मुताबिक, 100 से ज्यादा दिल्ली की मार्केट मतदान के बाद मतदाताओं को छूट देने की घोषणा की है। इसमें नेहरू प्लेस मार्केट के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने वोट डालने वाले लोगों को कंप्यूटर, लैपटॉप आदि सामान पर 10 प्रतिशत तक छूट देने की बात कही है। कमला नगर मार्केट के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि वोट डालकर मार्केट आने वालों को 26 मई को 15 प्रतिशत दिस्काउंट मिलेगा।
मसाले से लेकर सूखे मेवे पर भी छूट
खारी बावली के व्यापारी नेता भारत अरोड़ा के मुताबिक खारी बावली में मसाले से लेकर सूखे मेवे पर पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।