रायपुर: Lok Sabha Election 2024 2024 का चुनावी माहौल भी राम नाम पर पॉलिटिक्स से अछूता नहीं रहा। राममंदिर, रामराज्य पर बहस के बाद प्रदेश में ‘कौन राम और कौन रावण’ वाली बहस गर्मा गयी है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने से डर रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उनका मुकाबला राम दल से यानि भाजपा से है। जाहिर है कांग्रेस ने भी इस पर करार पलटवार किया…कहा का बीजेपी की रामभक्ति कालनेमी की तरह है, तो आज इसी सवाल पर बहस होगी की कौन किसे राम समझता है और किसे रावण?
Read More: लोकसभा चुनाव से पहले संविदा कर्मचारियों की मौज, मिलेगा 30 दिनों का आकस्मिक अवकाश
Lok Sabha Election 2024 1 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही ये तय था कि इस बार 2024 के चुनाव में राम नाम पर सियासी वार होंगे। ये बयान पुराने नहीं हैं। बीते 2 दिन के भीतर ही ‘जय श्री राम’ को लेकर वार-पलटवार का मोर्चा खुला हुआ है। हुल गांधी की न्याय यात्रा के काफिले के सामने बीजेपी कार्यकर्ता ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हैं, तो सभा मंच से राहुल गांधी चेताते हैं कि जय श्री राम बोलते रहो भूखे मरो जैसे हालात बनाए जा रहे। अब प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मंत्री रामविचार नेताम भी कांग्रेस को राम नाम पर ही घेरा है। नेताम ने कहा कांग्रेस नेता हाथ जोड़े घूम रहे हैं, लोकसभा चुनाव से भाग रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं भाजपा राम दल है और कांग्रेस रावण दल जीत तो राम दल की ही होगी।
मंत्री राम विचार नेताम के वार पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने। तुलसीदास की चौपाई के जरिए कहा कि कायर और पुरूषार्थहीन ही देव-देव पुकारता है। मोदी सरकार 10 सालों में महंगाई, बेरोजगारी, किसान, महिला, युवा से किए वादे के हिसाब से बच नहीं सकती।
Read More: #sarkar: कल आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट! CEC की बैठक में इन नामों पर लगेगी मुहर…
वैसे, ये बहस नई नहीं है। इस वक्त तो 2024 के चुनाव में राम नाम की लहर सी है। देशभर में बीजेपी शासित प्रदेशों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाकर दर्शन कराए जा रहे हैं। बीजेपी, कांग्रेस को प्राण-प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर घेरती रही है। देशभर में जारी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी कई जगह भाजपा कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाते दिख रहे हैं। तो राहुल गांधी जय श्री राम के नारे लगाते रहो और भूखे मरो जैसे बयान देकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं तो छत्तीसगढ़ में कौन है राम और कौन है रावण ये बहस क्या चुनावी माहौल को गर्माए रखने के लिए है?