Faizabad Lok Sabha Result News: ‘पीएम मोदी अयोध्या से लड़ने वाले थे चुनाव, मिली हार की ख़ुफ़िया रिपोर्ट तो बदल लिया फैसला’.. पढ़े ये चौंकाने वाला खुलासा

इस बीच विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र अमोड़ी कोई लेकर बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कहा कि, यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है।

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 09:22 AM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 09:33 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जीत दर्ज की हैं। वह इस सीट से तीसरी बाद सांसद बने हैं। हालाँकि इस बार खुद पीएम ने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं। पिछले दो चुनाव में मोदी ने तीन से चार लाख के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार जीत का अंतर महज डेढ़ लाख ही रहा। मतगणना के दौरान एक मौक़ा ऐसा भी आया जब वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय से पीछे भी हुए। जाहिर है अपने सबसे बड़े नेता के इस प्रदर्शन से पूरे भाजपा खेमे में सन्नाटा हैं। वही जीत के इस अंतर ने कांग्रेस को मानों संजीवनी दे दिया।

Meerut Lok Sabha Election Result 2024: बाल-बाल बचे टीवी के भगवान राम अरूण गोविल.. बेहद कम मार्जिन से मिली हैं जीत, सपा ने कर ली थी इनकी भी घेराबंदी..

Why did BJP lose Ayodhya Lok Sabha seat?

वैसे यह कहानी सिर्फ वाराणसी की ही नहीं हैं। बात अगर पूरे उत्तर प्रदेश की करें तो भाजपा को हर तरफ से तगड़ा झटका लगा हैं। पिछली दफे राहुल गांधी को अमेठी से हराने वाली स्मृति ईरानी गाँधी परिवार के विश्वस्त केएल शर्मा से हार गई। इसी तरह मेरठ में अरुण गोविल के जीत का अंतर मामूली रहा। भाजपा ने पीएम मोदी के सबसे विश्वस्त अफसरों में शुमार रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे को भी टिकट दिया था लेकिन उन्हें भी पराजय का मुँह देखना पड़ा। बीजेपी ने अपने 62 में से 55 सांसदों को फिर से मैदान में उतारा था लेकिन ज्यादातर अपनी सीट नहीं बचा पाए।

Annamalai BJP Election Result 2024: अन्नामलाई ने किया BJP के हार के वजहों का खुलासा.. बताया, इस कारण हुआ बड़ा नुकसान, खुद भी नहीं बचा पाए अपनी सीट

Uttar Pradesh Faizabad Lok Sabha Result 2024

बहरहाल इन सबसे अलग बात फैजाबाद यानी अयोध्या सीट की करें तो यहां मिली हार देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। भाजपा इस बार अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के मुद्दे के साथ देशभर में चुनाव लड़ रही थी। उन्हें भरोसा था कि इससे ध्रुवीकरण होगा और हिन्दू वोट उन्हें एकतरफा मिलेगा। इस साल जनवरी महीने में बने हालात से भी भाजपा उत्साहित थी। राम मंदिर उद्घाटन के बाद देश के बहुसंख्यक हिन्दू वर्ग में हर्षोल्लास था। इसका सीधा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा था। लेकिन यहाँ से ही बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बीजेपी के लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने साढ़े 54 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा।

इस बीच विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कहा कि, यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है। ये (भाजपा) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं। इनकी सारी पोल खुल गई। ये ढोंगी लोग हैं। अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि प्रधानमंत्री खुद यहां से लड़ना चाहते थे लेकिन जब उन्हें ख़ुफ़िया रिपोर्ट मिली कि यह सीट सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए।” आप खुद सुने उनके दावें..

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp