वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जीत दर्ज की हैं। वह इस सीट से तीसरी बाद सांसद बने हैं। हालाँकि इस बार खुद पीएम ने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं। पिछले दो चुनाव में मोदी ने तीन से चार लाख के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार जीत का अंतर महज डेढ़ लाख ही रहा। मतगणना के दौरान एक मौक़ा ऐसा भी आया जब वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय से पीछे भी हुए। जाहिर है अपने सबसे बड़े नेता के इस प्रदर्शन से पूरे भाजपा खेमे में सन्नाटा हैं। वही जीत के इस अंतर ने कांग्रेस को मानों संजीवनी दे दिया।
वैसे यह कहानी सिर्फ वाराणसी की ही नहीं हैं। बात अगर पूरे उत्तर प्रदेश की करें तो भाजपा को हर तरफ से तगड़ा झटका लगा हैं। पिछली दफे राहुल गांधी को अमेठी से हराने वाली स्मृति ईरानी गाँधी परिवार के विश्वस्त केएल शर्मा से हार गई। इसी तरह मेरठ में अरुण गोविल के जीत का अंतर मामूली रहा। भाजपा ने पीएम मोदी के सबसे विश्वस्त अफसरों में शुमार रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे को भी टिकट दिया था लेकिन उन्हें भी पराजय का मुँह देखना पड़ा। बीजेपी ने अपने 62 में से 55 सांसदों को फिर से मैदान में उतारा था लेकिन ज्यादातर अपनी सीट नहीं बचा पाए।
बहरहाल इन सबसे अलग बात फैजाबाद यानी अयोध्या सीट की करें तो यहां मिली हार देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। भाजपा इस बार अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के मुद्दे के साथ देशभर में चुनाव लड़ रही थी। उन्हें भरोसा था कि इससे ध्रुवीकरण होगा और हिन्दू वोट उन्हें एकतरफा मिलेगा। इस साल जनवरी महीने में बने हालात से भी भाजपा उत्साहित थी। राम मंदिर उद्घाटन के बाद देश के बहुसंख्यक हिन्दू वर्ग में हर्षोल्लास था। इसका सीधा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जा रहा था। लेकिन यहाँ से ही बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बीजेपी के लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने साढ़े 54 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से हुई बातचीत में कहा कि, यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है। ये (भाजपा) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं। इनकी सारी पोल खुल गई। ये ढोंगी लोग हैं। अवधेश प्रसाद ने दावा किया कि प्रधानमंत्री खुद यहां से लड़ना चाहते थे लेकिन जब उन्हें ख़ुफ़िया रिपोर्ट मिली कि यह सीट सुरक्षित नहीं है तो उन्होंने अपने पैर पीछे कर लिए।” आप खुद सुने उनके दावें..
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: फैजाबाद(अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह चुनाव हमने नहीं अयोध्या की जनता ने जीता है… ये (भाजपा) राम को लाए हैं? ये राम को लाने वाले लोग नहीं हैं, ये राम के नाम पर व्यापार करने वाले लोग हैं, इनकी सारी पोल खुल… pic.twitter.com/B6c5zP98xb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2024