रायपुर: Raipur Lok Sabha sheet लोकसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी ने कुछ दिन छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। जिसके बाद आज कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
Raipur Lok Sabha sheet पहली सूची में 39 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 6 सीटों पर नामों का ऐलान किया गया है। छत्तीसगढ़ की जांजगीर से डॉ. शिव कुमार, कोरबा से ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू का नाम शामिल है।
बात करें रायपुर लोकसभा की तो इस बार रायपुर लोकसभा में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। जहां बीजेपी ने रायपुर लोकसभा से बृजमोहन अग्रवाल को टिकट दिया है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने विकास उपाध्याय पर भरोसा जताया है। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। अब देखने ये होगा कि रायपुर लोकसभा की सत्ता किसके हाथ में होगी।
आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान में कैबिनेट मंत्री है और रायपुर दक्षिण से 8 बार के विधायक है। बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के कद्दावर नेता में से एक है। अब उनके सामने रायपुर लोक सभा से कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा है।
01- रायपुर- विकास उपाध्याय
02- दुर्ग- राजेंद्र साहू
03- राजनांदगांव- भूपेश बघेल
04- कोरबा- ज्योत्सना महंत
05- जांजगीर- शिव डहरिया
06- महासमुंद- ताम्रध्वज साहू
01- Raipur- Vikas Upadhyay
02- Durg- Rajendra Sahu
03- Rajnandgaon- Bhupesh Baghel
04- Korba- Jyotsna Mahant
05- Janjgir- Shiv Dahria
06- Mahasamund- Tamradhwaj Sahu
दिल्ली में कांग्रेस ने आज लोकसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जारी सूची में छत्तीसगढ़ के 6 प्रत्याशी समेत 7 राज्यों के 36 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग चुकी है।
जारी सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में जो नाम सामने आए हैं उनमें जांजगीर लोकसभा सीट से शिव डहरिया, कोरबा लोस से… https://t.co/C01yY16Mjs
— Shahnawaz Sadique (@shahnawazsadiqu) March 8, 2024
Follow us on your favorite platform: