नई दिल्ली: आज शनिवार के चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। देश में 543 सीटों के लिए 7 चरणों पर मतदान होगा। पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई, और सातवां चरण 1 जून को होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून सामने आएंगे।
चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार तेज कर दी है। वहीं दूसरी ओर सबकी नजरें देश के बड़े नेताओं पर टिकी हुई है। इस लिस्ट में देश के बड़े नेता में से एक गृह मंत्री का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि भाजपा ने एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह को गांधीनगर सीट से टिकट दी है।
गुजरात में लोकसभा की सभी 26 सीटों के लिए एक ही दिन मतदान होगा। गुजरात की सभी सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे। देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
गौरतलब है कि अमित शाह ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सी.जे.चावड़ा को 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। भाजपा ने राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी के साथ सीटों का बंटवारा करने वाली कांग्रेस ने अब तक इस सीट से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।