Lok Sabha Chunav 2024 : मतदान का समय खत्म, शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में इतने प्रतिशत मतदान, जानें सीटवार वोटिंग की स्थिति

मतदान का समय खत्म, शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में इतना प्रतिशत मतदान, Voting time ends, 67% voting in Chhattisgarh till 5 pm

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 06:32 PM IST

रायपुरः 67% voting in Chhattisgarh till 5 pm छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा लोकसभा सीटों पर अब वोटिंग का समय खत्म हो चुका है। अब जो बूथ के अंदर हैं, वहीं मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। शाम 5 बजे तक 66.87% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 75.84% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 60.05% मतदान हुआ है। सीटवार मतदान की स्थिति की बात करें तो बिलासपुर में 60.05%, दुर्ग में 62.44%, जांजगीर-चांपा में 62.44%, कोरबा में 70.60%, रायगढ़ में 75.84%, रायपुर में 61.25%, सरगुजा में 74.17% मतदान हुआ है।

Read More : बीच सड़क पर अपने कपड़े निकाल दी लड़की, फिर पुलिस वाले के साथ किया ऐसा काम, वायरल हुआ Video 

67% voting in Chhattisgarh till 5 pm बता दें कि अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इधर, बिलासपुर में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी और सड़क की मांग को लेकर किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। उन्हें समझाने के लिए निर्वाचन के अधिकारी गांव पहुंचे हुए हैं।

Read More :  BCAS Recruitment 2024: बीसीएएस में कई पदों पर निकली वैकेंसी, 50 साल से ऊपर वाले भी कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल्स

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो