Congress Leader Joins BJP : लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ को बड़ा झटका, छिंदवाड़ा और मुरैना से कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Congress Leader Joins BJP: इस बार बीजेपी छिंदवाड़ा सीट भारी बहुमत से जीत रही है। छिंदवाड़ा की जनता के मन में मोदी विराजमान हैं।

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 01:21 PM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 01:21 PM IST

Congress Leader Joins BJP : भोपाल। लोकसभा चुनाव का समय काफी पास आता जा रहा है। कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश में लगातार कांग्रेस टूटती नजर आ रही है। आए दिन कई कांग्रेस के दिग्गज नेता भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं। आज फिर मध्यप्रदेश में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को अपना प्रत्याशी बनाया है तो दूसरी ओर कमलनाथ के गढ़ से ही कांग्रेस को झटका लगा है। चौरई के पूर्व विधायक गंभीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और ज्वाइनिंग टोली के प्रमुख डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

read more : DA Hike News : होली के पहले प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों दिया बड़ा तोहफा, डीए में 4% इजाफा करने का किया ऐलान 

छिंदवाड़ा अब मोदी जी का गढ़

छिंदवाड़ा से कांग्रेस को झटका लगने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा अब पीएम मोदी का गढ़ बनता जा रहा है। कहा जाता था छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ है लेकिन अब मोदीजी की योजनाओं का गढ़ हो गया है। इस बार बीजेपी छिंदवाड़ा सीट भारी बहुमत से जीत रही है। छिंदवाड़ा की जनता के मन में मोदी विराजमान हैं।

 

मुरैना से भी कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल

एमपी में छिंदवाड़ा के अलावा मुरैना से भी कांग्रेस नेताओं ने अब भाजपा का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के पूर्व संभागीय प्रवक्ता सुबोध दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र मूढोतिया, मुरैना जिला उपाध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष शोभा शिवहरे, महिला उत्पीडन निवारण प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सोलंकी, रामदुलारी मौर्य,तुलसा पलैया बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

 

कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के 80 से अधिक पदाधिकारियों बीजेपी में शामिल

कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे, शिवपुरी में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ. नीलेश शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. ऋचा तिवारी, रीवा टी.आर.एम. कॉलेज पूर्व प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला, चिकित्सा प्रकोष्ठ के विंध्य संभाग के प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित तिवारी, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपनारायण शर्मा, सतना प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. दीपक कनौजिया, सागर प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. शिवानी वैश्य, महू प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. प्रज्ञा चतुर्वेदी, मऊगंज प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. कैलाश गुप्ता, रीवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमर पटेल, रीवा कोविड एसोसिएट अध्यक्ष डॉ. एस.एम. शर्मा, रीवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, डॉ. टी.के. पाठक, डॉ. मनीष देव वर्मा सहित 12 जिलो के 60 से अधिक चिकित्सकों, 20 से अधिक फॉर्मासिस्ट बीजेपी में हुए शामिल हो गए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp