TMC candidate Yusuf Pathan claimed victory: बहरामपुर। मुर्शिदाबाद के बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीतेंगे। लोगों के लिए अगर कुर्बान होना है तो मैं बिल्कुल तैयार हूं, मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन किया है, वे चाहते हैं कि यहां बदलाव हो, बिल्कुल भी चुनौती नहीं है क्योंकि यहां के लोग मेरे साथ हैं।
बता दें कि देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक मतदान पूरे हो चुके हैं। अब लोगों की नजर आज होने वाले चौथे चरण के मतदान पर है। 13 मई यानी आज होने वाले चौथे चरण के मतदान के लिए 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जिसमें मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां से बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान–दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में वोटिंग हो रही है।
#WATCH बहरामपुर, मुर्शिदाबाद: बहरामपुर लोकसभा सीट से TMC उम्मीदवार यूसुफ पठान ने कहा, "…मुझे पूरा भरोसा है कि यहां हम जीतेंगे और अच्छे अंतर से जीतेंगे… लोगों के लिए अगर कुर्बान होना है तो मैं बिल्कुल तैयार हूं, मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। लोगों ने मेरा बहुत समर्थन… pic.twitter.com/D35x8yBEjZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
TMC candidate Yusuf Pathan claimed victory: इसके अलावा आज 13 मई को आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार , झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर सीट पर चुनाव जारी है। चौथे चरण के मतदान के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे। इस चरण के दौरान 17.7 करोड़ मतदाता एक लाख 92 हजार मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1717 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रतिनिधि चुनेंगे।