नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024 उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के फैसले सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यालय में चल रही बैठक अब खत्म हो गई है। बैठक में अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। इस पर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा गया है।
Lok Sabha Chunav 2024 सूत्रों के मुताबिक शनिवार को हुई मीटिंग में हरियाणा की 1, पंजाब की 5, हिमाचल 2, यूपी 2 और लद्दाख की 1 सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। जल्द ही इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित हो सकते हैं। जानकारों की मानें तो 28 अप्रैल को कांग्रेस अपनी नई लिस्ट जारी कर सकती है।
शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा था कि वायनाड के लोग राहुल गांधी को अपने सांसद के रूप में देखना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने उस सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन और रुको। हम दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।