Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 लोकसभा पर वोटिंग | Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 लोकसभा पर वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के मतदान के लिए थमा चुनाव प्रचार का शोर, 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 लोकसभा पर वोटिंग

Edited By :  
Modified Date: April 17, 2024 / 05:34 PM IST
,
Published Date: April 17, 2024 5:33 pm IST

नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024 देशभर में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का प्रचार प्रसार आज बुधवार को थम गया है। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 48 घंटा पहले ही पार्टियों के प्रचार सार्वजनिक सभा, रोड शो और जुलूस के कार्यक्रमों पर पूरी तरह से हो गई। पहले चरण की मतदान के लिए आज प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था। चलते सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी।

Read More: बुआ ने 16 साल के भतीजे से बनाए यौन संबंध, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा 

Lok Sabha Election 2024

पहले चरण पर 21 राज्यों पर होगा मतदान

आपको बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होने को है। इस दिन मतदाता अपना सांसद चुनेंगे। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा। 19 अप्रैल को वोटिंग टाइम सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। लेकिन 5 बजे तक जो लोग लाइन में लगे रहेंगे और वोट देने का नंबर नहीं आ पाया, ऐसे लोगों के लिए एक घंटे का अतिरिक्‍त समय रहेगा।

Read More: दुकान पर सामान लेने आई चार नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दुकानदार पर मामला दर्ज… 

 

19 अप्रैल को इन सीटों पर होगा मतदान

1- उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, कैराना, मुज्जफनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर।

2- राजस्थान: गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर।

3- मध्‍य प्रदेश: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा।

4- असम: काजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहट।

5- बिहार: औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई।

6- महाराष्ट्र: रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंडिया, गढ़चिरौली चिमूर और चंद्रपुर।

7- छत्तीसगढ़ : बस्तर।

8- जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर।

9- अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व।

10- मेघालय: शिलांग, तुरा।

11- त्रिपुरा: त्रिपुरा पश्चिम।

12- उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोडा, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार।

13- मिजोरम

14- पुडुचेरी

15- तमिलनाडु: तिरुवल्लुर, चेन्नई ईस्‍ट, चेन्नई साउथ, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अरक्कोणम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, करूर, तिरुचिरापल्ली , पेरम्बलुर, कुड्डालोर, चिदम्बरम, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुक्कुडी, तेनकासी, तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी।

16- सिक्किम

17- नगालैंड

18- अंडमान और निकोबार

19- पश्चिम बंगाल: कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी।

20- मणिपुर

21- लक्षद्वीप

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers