#SarkarOnIBC24: स्वाति ने तोड़ी चुप्पी..सुनाई आपबीती, मालीवाल के आरोपों से पूरा देश रह गया सन्न

#SarkarOnIBC24: स्वाति ने तोड़ी चुप्पी..सुनाई आपबीती, मालीवाल के आरोपों से पूरा देश रह गया सन्न! Swati Maliwal narrated her ordeal

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 12:26 AM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 12:26 AM IST

नई दिल्ली: Swati Maliwal narrated her ordeal राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम हाउस में जब से कथित मारपीट की खबर सामने आई है। तब से इसे लेकर कई तरह के सवाल हैं जो हवा में तैर रहे हैं। आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल को बीजेपी का मोहरा करार दे रही हैं। तो स्वाति मालीवाल सोशल साइट X के जरिए अपना पक्ष रख रही थी। लेकिन गुरूवार को उन्होंने चुप्पी चोड़ी और एक इंटरव्यू के जरिए 13 मई को हुई घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर सवाल खड़े किए।

Read More: Gold & Silver Rate Today: सोना खरीदने का सबसे सही टाइम.. तेजी के बाद धड़ाम से गिरे दाम.. देखें ताजा भाव..

Swati Maliwal narrated her ordeal दिल्ली शहर को यूं तो महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता। लेकिन अगर दिल्ली के सीएम आवास में ही किसी महिला के साथ जमकर मारपीट हो जाए तो भला इस पर कौन यकीन करेगा। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और सांसद स्वाति मालीवाल ने जब ये आरोप लगाया तो पूरा देश सन्न रह गया। बीजेपी के आम आदमी पार्टी पर आरोप और आप के स्वाति मालीवाल को बीजेपी का एजेंट करार देने के बीच मालीवाल ने घटना के ठीक 10 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी और पहली बार मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा।

Read More: Govinda Meet PM Modi: बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

स्वाति के आरोपों से घिरी आप ने अपने बचाव के लिए 13 मई का एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कुछ सवालों के जवाब मिले थे तो कई सवालों पर धुंध की परत छाए रही। स्वाति के मुताबिक आप ने आधी अधूरी वीडियो क्लिप जारी कर आधा सच सबके सामने रखा।

Read More: Raipur Crime: रायपुर के कौशल्या विहार में इस हाल में मिली ​महिला, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें

जब से ये घटना सामने आई थी। सीएम अरविंद केजरीवाल की भूमिका को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे थे। केजरीवाल लंबे समय तक चुप्पी साधे रहे। हालांकि अब उन्होने इस मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही है। दूसरी ओर स्वाति का साफ कहना है कि अरविंद केजरीवाल आरोपी विभव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Read More: यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ का बड़ा दांव, अब मुस्लिमों को मिल रहे ओबीसी आरक्षण की होगी समीक्षा

आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए अब ये मामला गले की फांस बनता जा रहा है। दिल्ली पुलिस की जांच के तार केजरीवाल के परिवार से जुड़ गए हैं। दिल्ली पुलिस गुरूवार को केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ करने वाली थी। हालांकि पुलिस नहीं पहुंची। अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर चुनाव के बीच इमोश्नल कार्ड भी खेला अपने माता-पिता के साथ एक वीडियो X पर शेयर किया और पूछा कि क्या आपको लगता है कि उन्होंने कोई गुनाह किया है।

Read More: #SarkarOnIBC24: मीडिया पर सवाल, काली किसकी दाल? राहुल गांधी ने मीडिया को बताया ब्लैकमेलर 

दिल्ली में 25 मई को मतदान है। साफ है कि मौसम चुनावी है। बीजेपी और आप एक दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए साम-दाम दंड भेद जो भी रास्ता ठीक लग रहा है उसे आजमाने से परहेज नहीं कर रहे। हालांकि दिल्ली की जनता इस बारे में क्या सोच रही है। फिलहाल अंदाजा लगाना मुश्किल है। शायद दिल्ली के लोग मतदान के जरिए ही अपना फैसला सुनाना पसंद करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो