पटना: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सुरक्षा टाइट कर दी गई हैं। इसके साथ ही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। (Tejashwi Yadav got Y+ category security) वहीं इस मामले में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में बताया गया है कि राज्य के दो पूर्व डिप्टी सीएम को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
दो डिप्टी सीएम को मिली Y+ सुरक्षा
दरअसल, गृह विभाग ने इस संबंध में बुधवार को डीजीपी को आदेश जारी कर सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किए जाने वाले दौरों और वर्तमान खतरे से जुड़ी आकलन रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार के द्वारा दोनों नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वाई प्लस श्रेणी में करीब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें दो से चार कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।
क्या है वाई प्लस सुरक्षा
वाई श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो समेत आठ से 11 जवान शामिल होते हैं. इसमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी शामिल होते हैं। भारत में कई वीआईपी लोगों को इस लेवल की सुरक्षा दी जाती है। (Tejashwi Yadav got Y+ category security) कल्पना सोरेन, कंगना रनौत, महेंद्र सिंह धोनी और द कश्मीर फाइल्स के निदेशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित कई दिग्गज नेताओं और सेलिब्रिटी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।