Swati Maliwal Attack on Atishi
नई दिल्ली: Swati Maliwal Attack on Atishi लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। अब पांचवें चरण का मतदान 20 मई को है। जिसके बाद 25 मई को छठें चरण का मतदान है। बात करें दिल्ली की तो यहां 25 मई को मतदान होना है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से पिटाई के मामले में आए दिन नए मोड़ सामने आ रहे हैं। इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) ने यू-टर्न ले लिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने स्वाति मालीवाल के बयानों को झूठा करार दिया है।
Swati Maliwal Attack on Atishi आतिशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब स्वाति मालीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने लिखा, ‘पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच कबूल लिया था और आज U-Turn। ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
आगे मालीवाल ने लिखा, ‘आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूँ, अपने लिए भी लड़ूँगी। जमकर करैक्टर असैसीनैशन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा!’
पार्टी में कल के आए नेताओं से 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को BJP का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने PC में सब सच क़बूल लिया था और आज U-Turn
ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं अरेस्ट हुआ तो सारे राज़ खोलूँगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है।
आज उसके दबाव में…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
आपको बता दें कि आप की नेता आतिशी ने आज अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘ स्वाति मालीवाल झूठ बोल रही हैं। सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। घटना वाले दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां पर नहीं थे। स्वाति मालीवाल की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पहले कोई मुलाकात तय नहीं थी। स्वाति ने जो चोट लगने की बात कही है वह कहीं नहीं दिख रही है। स्वाति ने घर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को धमकाया। ये सारी साजिश बीजेपी की रची हुई है। वो अरविंद केजरीवाल को लेकर परेशान है।’
स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर AAP वरिष्ठ नेता और मंत्री @AtishiAAP की Important Press Conference | LIVE https://t.co/Oj9CpW7O1Z
— AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2024