आंध्रप्रदेश: CM Jagan Mohan par hamla देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर खलबली मची हुई है। नेता और प्रत्याशी धुआ धार प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर रोड शो के दौरान पथराव किया गया है। इस दौरान पत्थर लगने से सीएम जगन की बायीं भौंह पर चोट लग गई।
Read More: Surya Mantra : रविवार को इन सूर्य मंत्रों का करें जाप, होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण
जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को सीएम जगन मोहन सिंहनगर में रोड शो कर रहे थे। यहां वे “मेमंथा सिद्धम” बस यात्रा के लिए पहुंचे थें। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनपर पथराव किया। जिससे सिर में भौंह के ऊपर आ लगा। जिससे उनको चोट लग गई और खून निकलने लगा। जिसके बाद वे आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं, पथराव के दौरान सीएम जगन के ठीक बगल में खड़े विधायक वेल्लमपल्ली की बायीं आंख में चोटिल हो गई। उन्होंने भी तुरंत इलाज मुहैया कराया गया।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश की 25 सीटों के लिए 13 मई को एक ही चरण पर मतदान होना है। जिसमें अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, काकिनाड़ा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसारावपेट, बापटला, ओंगोल, नांदयाल, कर्नूलु, अनंतपुर, हिंदूपुर, कडपा, नेल्लोर, तिरुपति (आरक्षित), राजमपेट और चित्तूर की सीटें शामिल हैं।