Rohan Gupta refused to contest elections | Congress Lok Sabha Candidate 2024: इस कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार.. बताया 'पिता गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल हैं' | Congress Lok Sabha Candidate 2024

Congress Lok Sabha Candidate 2024: इस कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इंकार.. बताया ‘पिता गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल हैं’

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2024 / 06:49 AM IST
,
Published Date: March 19, 2024 6:49 am IST

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने सोमवार को अपने पिता के मेडिकल कंडीशन के कारण अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के फैसले की घोषणा कर दी हैं। (Rohan Gupta refused to contest elections) गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसदीय सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नए उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।”

12 साल बाद हो रही बुध-गुरु की युति, इन चार राशि वालों की चमकेगी किस्मत, धन की होगी बारिश

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने पद के साथ अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का पत्र भी साझा किया। गुप्ता 12 मार्च को कांग्रेस द्वारा घोषित 43 उम्मीदवारों में से थे, जिसमें गुजरात के सात उम्मीदवार शामिल थे। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हसमुख पटेल हैं अहमदाबाद पूर्व से मौजूदा सांसद।

गुजरात में 7 मई को मतदान

गुजरात में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। (Rohan Gupta refused to contest elections) वोटों की गिनती 4 जून को होनी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp