अमेठी: पिछले बार देश में आम चुनाव 2019 में हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा था। 2019 का नतीजा कांग्रेस के लिए इस लिहाज से भी सबसे खराब रहा क्योंकि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी को उनके घर पर हार का सामना करना पड़ा। (Robert Vadra will contest elections from Amethi) परम्परागत सीट अमेठी से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी को भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों इस चुनाव में 50 हजार से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि राहुल गांधी इस सीट के अलावा केरल के वायनाड से भी मैदान में थे जहाँ से उन्होने आसानी से जीत दर्ज कर ली और लोकसभा पहुँच गए।
बहरहाल इस बार भी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को ललकारा था और अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी लेकिन पार्टी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी और इसलिए उन्हें फिर से वायनाड से उतारा गया हैं। लेकिन सवाल ये हैं कि अब अमेठी से भाजपा को कौन चुनौती देगा?
कांग्रेस में अंदरखाने से काफी वक़्त से आवाज उठ रही थी कि यहाँ से बहन प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा जाएँ लेकिन कांग्रेस ने इस मांग पर भी कोई दिल्चस्पी नहीं दिखाई। वही अब जो खबर सामने आई हैं वह चौकानें वाली हैं। बताया जा रहा हैं कि कांग्रेस इस बार अमेठी में एक बड़ा प्रयोग कर सकती हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस यहाँ से प्रियंका गांधी के बजाएं उनके कारोबारी पति रॉबर्ट वाड्रा को मैदान में उतार सकती हैं। सूत्रों ने यह भी बताया हैं कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर रॉबर्ट के जीत की संभावनाओं को भी तलाश रही हैं। (Robert Vadra will contest elections from Amethi) कांग्रेस का मानना हैं कि यदि वह अपने दरक चुके वोट बैंक को फिर से हासिल कर ले तो अमेठी के किले पर दोबारा कब्ज़ा जमा सकते हैं। लेकिन पार्टी इसके लिए प्रियंका या राहुल पर दांव नहीं खेलना चाहती। पार्टी नहीं चाहती कि प्रियंका को किसी टाइट फाइटिंग वाल सीट पर भेजा जाये। अगर उन्हें चुनाव लड़ाया भी गया तो उनके लिए किसी सॉफ्ट सीट यानी सौ फ़ीसदी जीत सुनिश्चित वाली सीट को चुना जाएगा।
वही इस पूरे खबर के पीछे वजह यह भी हैं कि खुद रॉबर्ट वाड्रा ने इस सीट से लड़ने पर अपनी दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग चाहते हैं कि कोई गांधी परिवार से ही अमेठी से चुनाव लड़े। वही खबर यह भी हैं कि कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गन्दगी के सामने यह प्रस्ताव रखेगी।