Amethi Lok Sabha Elections 2024: राहुल की सीट से जीजा रॉबर्ट वाड्रा होंगे दावेदार!.. इलाके में लगे पोस्टर, की है मांग..

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 11:25 AM IST,
    Updated On - April 24, 2024 / 11:27 AM IST

अमेठी: भले ही कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन पोस्टर में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर नजर आ रही है। (Robert Vadra will be Congress candidate from Amethi) बुधवार को अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में पार्टी कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर दिखाई दिए। इससे उनकी संभावित उम्मीदवारी के बारे में अटकलों को हवा दे दी है।

Patanjali Latest News: बड़ा हुआ पतंजलि के ‘माफीनामे’ का साइज.. सुको के फटकार के बाद अब फिर मांगी माफ़ी

रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर देखे जाने के कुछ ही दिन बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और उनके बहनोई पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वाड्रा की नजर इस निर्वाचन क्षेत्र पर है। उन्होंने कहा “जीजाजी की नज़र है, साले साहब क्या करेंगे?” (“जीजा को नजर लग गई, भाई क्या करेगा?”)

Rohini Acharya Latest News: ‘उनके बच्चे हैं या नहीं या सब कुछ पड़ोसियों के ही हैं’.. BJP नेता को ये क्या बोल गई रोहिणी आचार्य?..

इससे पहले मंगलवार को ईरानी ने कहा था, “चिंता करने वाली एक बात है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, उनके जीजा को जगदीशपुर का पता है। जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है। (Robert Vadra will be Congress candidate from Amethi) अगर उनके जीजा को जगदीशपुर का पता है तो” हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छिपाने की जरूरत है।” स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी से हराया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp