Raipur Lok Sabha News: जब एक मंच पर आये उम्मीदवार बृजमोहन और विकास उपाध्याय.. गर्मजोशी से हुई भेंट, जानें क्या था मौक़ा | Raipur Lok Sabha Latest News

Raipur Lok Sabha News: जब एक मंच पर आये उम्मीदवार बृजमोहन और विकास उपाध्याय.. गर्मजोशी से हुई भेंट, जानें क्या था मौक़ा

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2024 / 01:30 PM IST
,
Published Date: April 11, 2024 1:30 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत देशभर में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी देखी जा रही हैं। सियासी दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय नेता कम से कम समय से ज्यादा से ज्यादा जनसम्पर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वही कई बार ऐसा संयोग भी देखने को मिलता हैं कि जब अलग-अलग पार्टी के उम्मीदवार चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान एक ही जगह आ पहुँचते हैं। वही सामाजिक कार्यक्रम ऐसे नेताओं के प्रचार के लिए मुफीद मौक़ा होता हैं। यहाँ वे समाज के साथ ही एक बड़े वर्ग समूह को अपना संदेश पहुँच पाते हैं।

IPL Shashank Singh News: उभरते क्रिकेट स्टार शशांक सिंह के लिए CM का सन्देश, लिखा “खूब खेलो बेटा”.. IPL में मचा रहे हैं धमाल

बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं रायपुर लोकसभा सीट की और यहाँ से भाजपा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय की। दरअसल कल दोनों ही उम्मीदवार जब एक ही मंच पर नजर आये तो नजारा देखने वाला था। दोनों ही जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, दोनों अलग-बगल ही खड़े थे और मुस्कुराते हुए हाथ हिलाते रहे।

बता दें कि कल सिंधी समाज के इष्ट चेट्रीचंड्र का महोत्सव था। इस मौके पर सिंधी समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में दोनों नेताओं को भी सहर्ष आमंत्रित किया गया था जहाँ वे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए थे। देखें ये वीडियो।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers