Damoh Lok Sabha Candidates : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इसी बीच, बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई दिग्गज बीजेपी नेताओं के नाम शामिल हैं। बीजेपी आलाकमान ने इन उम्मीदवारों पर मंथन कर नामों का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इस सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें 34 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व सीएम, 28 महिला उम्मीदवार, 47 युवा, शामिल हैं।
Damoh Lok Sabha Candidates : इतना ही नहीं बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 24 लोकसभा सीटों पर ऐलान कर दिया है। तो वहीं शिवराज सिंह को विदिशा, ज्योतिरादित्य सिंधिया-गुना, भोपाल से आलोक शर्मा, दमोह से राहुल लोधी को प्रत्याशी बनाया है। मध्यप्रदेश में अभी 5 सीटों को होल्ड पर रखा गया है।
बता दें कि राहुल लोधी एमपी विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की सीट से दमोह से जीत थे लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा में शामिल होकर उपचुनाव लड़ा। लेकिन उपचुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, साल 2023 विधानसभा चुनाव में दमोह से राहुल लोधी की जगह जयंत मलैया को टिकट दिया गया और बीजेपी फिर से जीत गई। इस बीच, राहुल लोधी को बीजेपी ने दमोह सांसद का उम्मीदवार बनाया।
मुरैना – शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड – संध्या राय
ग्वालियर – भारत सिंह कुशवाह
गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर – लता वानखेड़े
टीकमगढ़ – वीरेंद्र खटीक
दमोह – राहुल लोधी
खजुराहो – वी डी शर्मा
सतना – गणेश सिंह
रीवा – जनार्दन मिश्र
सीधी – डॉ राजेश मिश्रा
शहडोल – हिमाद्री सिंह
जबलपुर – श्री आशीष दुबे
मंडला – फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद – दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा – शिवराज सिंह चौहान
भोपाल – आलोक शर्मा
राजगढ़ – रोड़मल नागर
देवास – महेंद्र सोलंकी
मंदसौर – सुधीर गुप्ता
रतलाम – अनीता चौहान
खरगोन – गजेंद्र पटेल
खंडवा – ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल – दुर्गादास उईके