Rahul Gandhi Raebareli se ladenge chunav

Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Edited By :   Modified Date:  May 3, 2024 / 08:11 AM IST, Published Date : May 3, 2024/8:01 am IST

नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों के नामा का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से केएल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों सीटों पर आज यानी 3 मई को नामांकन क आखिरी तारीख है। वहीं सामने आ रही जानकारी के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी आज दोपहर 12:15 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इतना यही नहीं राहुल गणाधी की नामांकन रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी मां सोन्या गांधी में शामिल होंगी।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : बढ़ने वाली है लोगों की मुश्किलें, तापमान में होगी 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी, आपके यहां कैसा रहेगा मौसम जानें यहां 

नामांकन की आखिरी तारीख आज

Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि, अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 3 मई है। इसको देखते हुए कांग्रेस गुरुवार रात तक इन दो प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की उम्मीद थी। इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर औपचारिक घोषणा आज होने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई दोपहर तीन बजे तक है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दोनों सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र है अमेठी और रायबरेली

Lok Sabha Election 2024 : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीटों का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के भी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त मौजूद रहेंगी। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गुरुवार की देर शाम अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के पोस्टर और बैनर भी लाए गए हैं।

वहीं, अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। अब कांग्रेस ने केएल शर्मा को अमेठी से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) और पार्टी नेतृत्व से राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने का आग्रह किया था, लेकिन शायद प्रियंका गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी इस वजह से ही राहुल को और अमेठी से केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

सोनिया गांधी ने किया है रायबरेली का प्रतिनिधित्व

Lok Sabha Election 2024 : वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सोनिया गांधी ने किया। इससे पहले सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 1999 में पहली बार चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन किया है और कांग्रेस राज्य की 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update: चिलचिलाती गर्मी और तपती धूप ने दिखाए तेवर, प्रदेश के 10 जिलों में हिट वेव का अलर्ट जारी 

वर्तमान में वायानाड से सांसद हैं राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव मैदान में हैं। सात चरण के आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें अपनी पार्टी से ‘‘जो भी आदेश मिलेगा, उसका वह पालन करेंगे।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp