नई दिल्ली : Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से अब तक अपने उम्मीदवारों के नामा का ऐलान नहीं किया है। इन दोनों सीटों पर आज यानी 3 मई को नामांकन क आखिरी तारीख है। सभी को उम्मीद थी कि, गुरूवार को कांग्रेस दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं, सब सूत्रों से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस आज इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे और और अमेठी से कांग्रेस केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाएगी। हालांकि, इस पर आधिकारिक घोषणा आज ही हो पाएगी।
Lok Sabha Election 2024 : बता दें कि, अमेठी और रायबरेली सीट पर नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 3 मई है। इसको देखते हुए कांग्रेस गुरुवार रात तक इन दो प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की उम्मीद थी। इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर औपचारिक घोषणा आज होने की संभावना है।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई दोपहर तीन बजे तक है। सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश की दोनों सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Congress leader Rahul Gandhi likely to file nomination from Raebareli & Congress leader KL Sharma likely to contest from Amethi: Sources. #LokasabhaElection2024 pic.twitter.com/NDRbs6iTAi
— ANI (@ANI) May 3, 2024
Lok Sabha Election 2024 : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीटों का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के भी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त मौजूद रहने की संभावना है। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गुरुवार की देर शाम अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के पोस्टर और बैनर भी लाए गए।
वहीं, अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व पहले ही केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) और पार्टी नेतृत्व से राहुल गांधी को अमेठी से और प्रियंका गांधी को रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारने का आग्रह कर चुका है। केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों ने भी पार्टी नेतृत्व से राहुल और प्रियंका दोनों को चुनाव मैदान में उतारने का आग्रह किया है, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेना है।
Lok Sabha Election 2024 : वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सोनिया गांधी ने किया। इससे पहले सोनिया गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद अमेठी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और 1999 में पहली बार चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल के रूप में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन किया है और कांग्रेस राज्य की 17 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है।
Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। इस बार भी राहुल वायनाड से चुनाव मैदान में हैं। सात चरण के आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें अपनी पार्टी से ‘‘जो भी आदेश मिलेगा, उसका वह पालन करेंगे।’’