Lok Sabha Chunav 2024: ‘एक जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में आएंगे 8,500 रुपए’, राहुल गांधी ने देश की जनता से किया बड़ा वादा

Rahul Gandhi promised to the public: 'एक जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में आएंगे 8,500 रुपए', राहुल गांधी ने देश की जनता से किया बड़ा वादा

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 04:25 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 04:25 PM IST

नई दिल्ली: Rahul Gandhi promised to the public लोकसभा चुनाव के​ लिए चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होने जा रहा है। जिसमें 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 49 लोकसभा सीटों पर वो​टिंग होगी। वहीं पांचवे चरण के मतदानों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की निगाहे टिकी हुई है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांंधी ने ने गुरुवार को गरीब परिवारों की महिलाओं को बड़ा वादा करते हुए हुए कहा कि इस साल 1 जुलाई से उन्हें 8,500 रुपए मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Read More: Congress Headquarters Ka Vastu Dosh : ठीक नहीं कांग्रेस मुख्यालय का वास्तु दोष, नहीं मिल पा रहा सत्ता का सुख, सलाहकारों ने दिए सुझाव 

Rahul Gandhi promised to the public राहुल गांधी ने लिखा है कि ‘अपने एक वोट की ताकत समझिये! देश भर में हो रहे भयंकर भेदभाव और अन्याय को मिटाएगा – आपका एक वोट, 15 अगस्त तक 30 लाख सरकारी पदों की भर्ती का काम शुरू करवाएगा – आपका एक वोट, 1 जुलाई से गरीब महिलाओं के खाते में ₹8,500/माह खटाखट पहुंचाएगा – आपका एक वोट, युवाओं को 1 लाख/वर्ष की पहली नौकरी दिलवाएगा – आपका एक वोट, आपको अधिकार देने वाले संविधान की रक्षा करेगा – आपका एक वोट, अपनी सरकार चुनने का अधिकार सुरक्षित कर लोकतंत्र बचाएगा – आपका एक वोट, वंचितों के हक़, भागीदारी और आरक्षण की रक्षा करेगा – आपका एक वोट, जल, जंगल, ज़मीन पर आदिवासियों का अधिकार क़ायम रखेगा – आपका एक वोट, INDIA को दिया आपका हर वोट, मज़बूत लोकतंत्र और सशक्त नागरिक बनाएगा।’

Read More: Uber Premium Bus Service: राजधानी में ऑटो-टैक्सी की तरह चलेंगी प्रीमियम बस, AC और Wi-Fi समेत मिलेगी कई सुविधाएं 

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में अपने वर्तमान चुनाव अभियान के दौरान कहा कि जुलाई, अगस्त, सितंबर और उसके बाद हर महीने गरीब महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गुट सत्ता में आता है तो यह संभव होगा। यूपी में आज हो रहे चुनाव प्रचार में राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी शामिल हुई हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो