रायपुर: Lok Sabha Elections 2024 देश में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर है। वहीं कांग्रेस की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही। दलबदल से परेशान कांग्रेस की अंदरुनी कलह और गुटबाजी बुधवार को खुलकर सामने आ गई। दरअसल कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा कांग्रेस संचार और पब्लिसिटी प्रमुख पवन खेड़ा के रायपुर दौरे की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उनकी कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला से गरमागरम बहस हो गई।
Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा का एक्स पर पोस्ट का मजमून ही ऐसा है कि छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक सियासी खलबली मचना ही थी। अपने इस पोस्ट में राधिका ने जल्द ही खुलासा करने की चेतावनी दी थी। लिहाजा आसानी से समझा जा सकता है कि मामला संगीन है। आइए आपको इस पोस्ट की पूरी इनसाइड स्टोरी हमारे विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताते हैं कि आखिर राधिका खेड़ा को ये पोस्ट करने को मजबूर क्यों होना पड़ा।
दरअसल, राधिका खेड़ा पवन खेड़ा के रायपुर दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यालय में नेताओं से चर्चा कर रही थीं। इस दौरान पीसीसी संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेड़ा के अधिकार को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद दोनों में गरमागरम बहस हुई और नौबत गाली-गलौज तक आ गई।
राधिका खेड़ा इससे काफी व्यथित हुईं। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। जिसमें वो अपने साथ हुए बर्ताव के दुखी होकर पार्टी छोड़ने तक की बात कहती सुनाई दे रही हैं।
सूत्र के मुताबिक आला नेताओं ने राधिका खेड़ा की शिकायत पर कोई तवज्जो नहीं दी। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक पार्टी के आला नेताओं के उदासीन बर्ताव से राधिका खेड़ा को पैनिक अटैक आ गया। उन्हें अस्पताल तक ले जाने की नौबत आ गई। स्वस्थ में सुधार के बाद उन्हें वापस होटल लाया गया।
जहां से उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपनी दुख सार्वजनिक कर दिया। वहीं कांग्रेस नेताओं के सहानुभूति नहीं दिखाने से भी राधिका काफी नाराज दिखीं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अपनी तस्वीर भी अपने X अकाउंट के बायो से हटा दी। कुल मिलाकर राधिका खेड़ा प्रकरण ने कांग्रेस में मची अंदरूनी कलह को फिर सतह पर ला दिया है अब ऐसे में भाजपा हाथ आए इस मौके को लपकने से कहां चूकने वाली थी। बीजेपी नेताओं ने ना केवल एक्स पोस्ट करके कांग्रेस की अंदरूनी खींचातानी पर निशाना साधा (गौरीशंकर श्रीवास का पोस्ट लगाएं) बल्कि जुबानी तौर पर चौतरफा हमला बोल दिया।
इधर कांग्रेस नेता ऑल इज वेल बताने की कोशिश कर रहे थे। उधर राधिका खेड़ा ने फिर एक्स पर पोस्ट करके कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल की कोशिश पर पानी फेर दिया। इस बार राधिका ने संदेश देने की कोशिश की वे अपने हक की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगी (पोस्ट की उस लाइन को हाईलाइट करें जिसमें लिखा है- अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान) राधिका के ये तेवर बताते हैं कि बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।