नई दिल्ली: PM Narendra Modi cast his vote 3 देश में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट पर मतदान किए जा रहे हैं। कुल 93 सीट पर 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 120 महिलाएं शामिल हैं। तीसरे चरण की मतदान को लेकर नेताओं समते आम जनता के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
PM Narendra Modi cast his vote इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने भी मतदान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने मतदान केंद्र के बाहर अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए नजर आए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मतदान करने से पहले अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर सभी मतदाओं से वोटिंग करने के लिए अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi shows his inked finger after casting his vote at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OI0LzIJ0dQ
— ANI (@ANI) May 7, 2024
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/HThMiMFY8O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024