Pawan Singh can contest Lok Sabha elections

Lok Sabha Chunav 2024 : शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देगा ये भोजपुरिया स्टार! तमिलनाडु में अन्नामलाई दिला सकते हैं बीजेपी को संजीवनी, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव..

This Bhojpriya star will compete with Shatrughan Sinha! Annamalai can provide Sanjeevani to BJP in Tamil Nadu, know who will contest elections from where..

Edited By :   Modified Date:  March 1, 2024 / 03:09 PM IST, Published Date : March 1, 2024/3:07 pm IST

Lok Sabha Chunav 2024 : नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों से लैस पहली सूची जारी कर सकती है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में देशभर के करीब 150 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि बैठक में कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति बन गई और कभी भी उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है।

read more : Aaj Ka Itihas : 1 मार्च की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास 

कहा ये भी जा रहा है कि भाजपा एक बार फिर से बड़ी संख्या में सांसदों की टिकट काट सकती है। टिकट कटने वाले सांसदों में एक नाम साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का भी है। तो चलिए जानते हैं कि भोपाल सीट इस बार पार्टी किसे अपना उम्मीदवार बनाना चहती है।

 

पीएम मोदी और अमित शाह कहां से लड़ेंगे चुनाव?

लोकसभा चुनाव में इस बार फिर से पीएम मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं ह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), राजनाथ सिंह (लखनऊ) सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं और ‘कमजोर’ सीटें जो बीजेपी 2019 में हारी या कम अंतर से जीतीं उन पर फोकस किया गया है। बता दें कि वाराणसी की जनता ने पीएम मोदी पर दो बार 2014 और 2014 में फरोसा जताया है। तो ऐसा माना जा रहा है कि वाराणसी की जनता इस बार फिर पीएम मोदी को ही अपना नेता चुनेगी।

 

अन्नामलाई दिलाएंगे तमिलनाडु में बीजेपी को सीट

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को भी मैदान में उतारे जाने की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से मैदान में उतारा जा सकता है। भोपाल से इस समय बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर हैं जो अक्सर विवादों में रही है। इसके अलावा तेलंगाना में बीजेपी मौजूदा सांसदों बांदी संजय, जी किशन रेड्डी और अरविंद धर्मपुरी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

 

शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देंगे पवन सिंह!

इसके अलावा बीजेपी बंगाल के आसनसोल में टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर देने के लिए बीजेपी भोजपुरी स्टार पवन सिंह सहित अन्य जगहों पर भी कुछ सेलिब्रिटी चेहरों को ला सकती है। दिल्ली बीजेपी सांसदों का भविष्य खतरे में है क्योंकि पार्टी कम से कम तीन मौजूदा सांसदों को बदलने की तैयारी में है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp