नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल और झारखंड में हुंकार भरी। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पीएम ने झारखंड के दुमका में राज्य की कांग्रेस-JMM सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं बंगाल की TMC सरकार को भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर घेरा। वहीं सीएम ममता बनर्जी ने भी पलटवार का कोई मौका नहीं छोड़ा।
Lok Sabha Chunav 2024 पश्चिम बंगाल में TMC और बीजेपी के बीच सियासी अदावत नए मुकाम पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी को बंगाल से उखाड़ फेंकने का दंभ भर रही हैं, तो पीएम मोदी संदेशखाली का मुद्दा उठाकर TMC को उसी के गढ़ में घेर रहे हैं। दांव पर बंगाल की 42 लोकसभा सीटे लगी हैं जहां बाकी बची 9 सीटों पर 1 जून को आखिरी चरण में वोटिंग होनी है। पीएम मोदी बंगाल में जमकर प्रचार कर रहे हैं और TMC के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
दूसरी ओर ममता दीदी भी बीजेपी और पीएम मोदी को कड़ी टक्कर दे रही हैं और पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। पीएम मोदी ने झारखंड में भी चुनावी रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने राज्य की कांग्रेस-JMM सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया। तुष्टीकरण और OBC आरक्षण पर भी घेरा।
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हैं। इनमें से झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटे बीजेपी के लिए बेहद अहम है। दरअसल इन दोनों राज्यों में बीजेपी सत्ता में नहीं है। पिछले चुनाव में उसने यहां कई सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहती है। ताकि 400 पार के टारगेट से कहीं पीछे ना रह जाए।