Home » Lok Sabha Chunav » PM Modi pays tribute to those who lost their lives in Coimbatore bomb blast
Today News Live and Updates 18th March 2024: कोयंबटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1998 के कोयंबटूर बम विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन धमाकों में 58 लोगों की जान चली गई थी।
#WATCH कोयंबटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1998 के कोयंबटूर बम विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन धमाकों में 58 लोगों की जान चली गई थी। pic.twitter.com/6gkZed7Rkv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
बिहार : Today News Live and Updates 18th March 2024: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी पहले खुद बड़े हो जाएं। आजादी की चौथी पीढ़ी वही हैं। 4 पीढ़ियों से इस देश को गुलाम बनाने और लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उनके दादा, परदादा, दादी पिता जी हों जिसके 4 पीढ़ियों ने देश पर राज किया हो उसे कोई नैतिक अधिकार नहीं है किसी ये पूछने का।”
#WATCH बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी पहले खुद बड़े हो जाएं। आजादी की चौथी पीढ़ी वही हैं। 4 पीढ़ियों से इस देश को गुलाम बनाने और लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उनके दादा, परदादा, दादी पिता जी हों जिसके 4 पीढ़ियों ने देश पर राज किया हो उसे कोई नैतिक अधिकार… pic.twitter.com/hGEPFERXeU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं। यहां उन्होंने जगतियाल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है.। मेरे लिए हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप हैं। मैं उन्हें ‘शक्ति’ के रूप में पूजता हूं. मैं भारत माता का पुजारी हूं। उनका घोषणापत्र ‘शक्ति’ को खत्म करने का है और मैं यह चुनौती स्वीकार करता हूं।
Today News Live and Updates 18th March 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को कई बड़े झटके लग चुके है और अभी भी कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी मध्य प्रदेश कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व मुख्यंमंत्री कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस नेता सैयद जाफर ने आज कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
Congress 2nd Candidate List 2024 Election: लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक दल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। बात करें छत्तीसगढ़ कि तो यहाँ भाजपा ने बाजी मारते हुए कांग्रेस से पहले सूची जारी कर दी हैं। वही कांग्रेस अब तक राज्य के महज 6 सीटो पर ही नामों का ऐलान कर पाई हैं। सम्भावना जताई जा रही हैं कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पूरा होने के बाद आज शेष बचे सीटों पर भी नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।
रायापुर के सद्दू इलाके में पिता की हत्या करने वाले आरोपी भाई, बहन गिरफ्तार....घर का प्रॉपर्टी टैक्स पटाने के विवाद पर
16-17 मार्च की दरमियानी रात को बेटा सुरेश विश्वकर्मा और बेटी पूजा उर्फ बबली विश्वकर्मा दोनों ने मिलकर अपने पिता राम कुमार विश्वकर्मा से विवाद के दौरान मारपीट करने से पिता की मौके पर ही हुई मौत....पुलिस ने दोनो भाई बहन को किया गिरफ्तार....विधानसभा थाना इलाके का मामला...
प्री होली सेलिब्रेशन में करंट लगने से युवक की मौत..
रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पेटल्स फार्म्स रिजॉर्ट का मामला...
युवक की पहचान यश सालेचा
खेरागढ़ निवासी के रूप में हुई है...
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन कल से तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे ,
बिहार में मंत्री बनने बाद पहली बार आएंगे छत्तीसगढ़ ,
एयरपोर्ट में भव्य स्वागत की तैयारी ,
कल लोकसभा चुनाव प्रबंधन और विभिन्न समितियों की बैठक लेंगे
शाम को रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे ,
आरंग- पूर्व CM भूपेश बघेल पर FIR
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
महादेव का प्रकोप उनके उपर पड़ गया है
महादेव के नाम पर भ्रष्टाचार किया
गाय,गोबर,शराब,किसान के नाम पर भ्रष्टाचार किया
धीरे धीरे उनकी परते अब खुल रही है
सुकमा
नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
8 बड़ी घटनाओं में शामिल नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण
पति सोड़ी सुक्का पर था 5 लाख रूपये का इनाम
पत्नी सुक्की पर 2 लाख रूपये का इनाम था घोषित
SP और DSP के समक्ष किया आत्मसमर्पण
कल होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपुर्ण बैठक..
सुबह 10 बजे AICC मुख्यालय में होगी बैठक...
कांग्रेस के वचनपत्र को लेकर होगी चर्चा...
CWC में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनावों को लेकर भी होगी चर्चा...
देशभर के ताजा राजनैतिक हालातों पर भी होगा CWC में मंथन...
ग्वालियर
3 नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त,
महामृत्युंजय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल,
राम राधे कृष्ण हॉस्पिटल, श्री मल्टीस्पेशलिटी का पंजीयन निरस्त,
CMO की कार्रवाई,
निरीक्षण के दौरान मिली थी खामियां।
जबलपुर - मप्र के नर्सिंग कॉलेज छात्रों को मिली बड़ी राहत
सभी नर्सिंग छात्रों को मिलेगा परीक्षा में शामिल होने का मौका
CBI जांच में अपात्र घोषित किए गए कॉलेज के छात्रों को भी मिलेगा परीक्षा का मौका
सत्र 2022-23 की लम्बित परीक्षा में भाग ले सकेंगे छात्र
HC ने 11 मार्च को हुई सुनवाई का विस्तृत आदेश किया जारी
HC ने अंतरिम आदेश से प्रदेश के हजारों नर्सिंग छात्रों को दी राहत।
मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को की गई नियत
रायपुर के मौसम में तेज अंधड़ के साथ मौसम में बदलाव....
शहर में अचानक से धूल के साथ तेज अंधड़ शुरू....
सड़कों पर दोहपिया चलाना हुआ मुश्किल....
कई जगहों पर हो रही बूंदाबांदी.....
मौसम विभाग ने 2-3 तक अंधड़ और तेज हवा चलने की जताई हैं आशंका
रायपुर रेलवे स्टेशन पार्किंग ठेकेदार के यहां SGST की रेड.....
केटरिंग ठेकेदार सनशाइन केट्रर्स के ऑफिस में भी चल रही जांच....
लाइसेंस और वसूली पर GST भुगतान को लेकर कर रही जांच.....
IBC 24 ने प्रमुखता से उठाया था स्टेशन में अवैध वसूली.....
ठेकेदारों पर लंबे समय से GST नहीं पटाने की आशंका...
धार- स्कूल बस ने बाइक को लिया चपेट में
हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत
मृतक टलवाई से धरमपुरी जा रहे थे मृतक
देवलरा फाटा थाने के धरमपुरी की घटना
दुर्ग- धमधा क्षेत्र में हुआ जमकर ओला वृष्टि
तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश
कई गांव के किसानों को हुआ लाखों का नुकसान
सब्जी सहित अन्य फसलों का हुआ नुकसान
फसल नुकसान से किसानों की चिंता बढ़ी
रायपुर ब्रेकिंग ,
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन कल से तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे ,
बिहार में मंत्री बनने बाद पहली बार आएंगे छत्तीसगढ़ ,
एयरपोर्ट में भव्य स्वागत की तैयारी ,
कल लोकसभा चुनाव प्रबंधन और विभिन्न समितियों की बैठक लेंगे
शाम को रायपुर लोकसभा कोर कमेटी और प्रबंधन समिति की बैठक लेंगे ,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय सुरक्षा और रक्षा सहयोग मुद्दों पर संक्षिप्त में चर्चा की।"
दिल्ली: भाजपा नेता हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "2012 में अरविंद केजरीवाल ने जनता को कहा था कि अगर मुझ पर आक्षेप भी आता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा या मुझे जेल में डाल देना। समय आ गया है कि वे(अरविंद केजरीवाल) इस्तीफा दें और ED का सामना करें।"
कोयंबटूर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1998 के कोयंबटूर बम विस्फोट में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन धमाकों में 58 लोगों की जान चली गई थी।
दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...ये EVM हर उस राज्य में कहां चला जाता है जहां वे(कांग्रेस) जीत हासिल करके मिठाई खाते हैं और गुलाल लगाते हैं... हकीकत है कि देश की जनता आपको बार-बार नकार रही है... हमें(NDA) 2019 से भी बहुत ज्यादा बड़ी जीत 2024 में मिलेगी।"
गुजरात: अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात यूनिवर्सिटी हॉस्टल घटना में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पटना, बिहार: JDU में शामिल होने पर लवली मोहन ने कहा, "...जो भी पार्टी का फैसला होगा हम उसे मानेंगे। हम पार्टी को मजबूत करने आए हैं... हमारा उद्देश्य लोकसभा की 40 सीटें(बिहार में) जीतना है..."
पटना, बिहार: चुनाव आयोग द्वारा 6 राज्यों में गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी करने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "...चुनाव आयोग एक संवैधानिक व्यवस्था है जो निष्पक्ष चुनाव के लिए अपने ढंग से अपना काम करती है... हम कोई केजरीवाल हैं जो हर संवैधानिक संस्थान के ऊपर सवाल खड़े करें?... "
पटना, बिहार: गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन JDU में शामिल हुईं।
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येन्द्र जैन अपने आवास से तिहाड़ जेल के लिए रवाना हुए।
तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, ''मैं आपको भविष्य की हर योजना बताऊंगी।'' उन्होंने आज तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया।
तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर में रोड शो किया।
दिल्ली: बिहार में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "...पार्टी के द्वारा जो मुझे जानकारी मिल रही है तो कहीं ना कहीं मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा।"
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "वे(राहुल गांधी) संदेशखाली पर खामोश थे... नारी शक्ति का वंदन प्रधानमंत्री मोदी ने किया... राहुल गांधी ने इसका विरोध किया... मातृ शक्ति और नारी शक्ति का वंदन प्रधानमंत्री मोदी ही करते हैं और उनकी सरकार ही करती है... राहुल गांधी की पार्टी की हालत बहुत खराब है। उन्हें 20 सीटें (लोकसभा चुनाव में) भी नहीं मिलेंगी।"
दिल्ली: बिहार में सीट-बंटवारे की घोषणा पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "इस गठबंधन में मौजूद हमारे तमाम साथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इतनी सहजता से सीटों का बंटवारा किया। जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं, थोड़ी बहुत कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती है...मुझे भी अपनी 1 सीट कम करनी पड़ी वे हमने सहजता से किया। JDU ने भी अपनी 1 सीट कम की। मांझी जी ने और हर किसी ने किया। भाजपा ने तो 2019 से ही कुर्बानी दी है।"
पटना: बिहार में हुए NDA के सीट बंटवारे पर जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "हमें 16 सीटों की ही उम्मीद थी। मुझे लगता है कि माननीय नेता के सहमति से ही ये हुआ होगा।"
#WATCH पटना: बिहार में हुए NDA के सीट बंटवारे पर जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, "हमें 16 सीटों की ही उम्मीद थी। मुझे लगता है कि माननीय नेता के सहमति से ही ये हुआ होगा।" pic.twitter.com/nSoJcX5sia
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को दोबारा रूस का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
बिहार के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया, "बिहार में भाजपा 17 सीट, JDU 16 सीट, LJP 5 सीट, HAM 1 सीट और RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।"
#WATCH बिहार के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया, "बिहार में भाजपा 17 सीट, JDU 16 सीट, LJP 5 सीट, HAM 1 सीट और RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।" pic.twitter.com/Y7tdet14dZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को 7 साल की सजा
डूंगरपुर केस में यह सजा सुनाई गई है
दिल्ली: LJP रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया, "...LJP रामविलास को बिहार में 5 सीट मिली है। मैं इसके लिए सभी का धन्यावाद देता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं निश्चित रूप से हम बिहार में 40 सीट जीतेंगे।"
#WATCH दिल्ली: LJP रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया, "...LJP रामविलास को बिहार में 5 सीट मिली है। मैं इसके लिए सभी का धन्यावाद देता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं निश्चित रूप से हम बिहार में 40 सीट जीतेंगे।" pic.twitter.com/9pDU2cwOfm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
भोपाल: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, "राहुल गांधी को सनातन का अपमान करने की आदत पड़ गई है... सनातन की ताकत को दुनिया स्वीकार कर रही है... वे(राहुल गांधी) भूल जाते हैं कि वे सनातन का अपमान कर रहे हैं।
छतरपुर- नशे का कारोबार करने वाली महिला गिरफ्तार
आरोपी से नशे के दर्जनों इंजेक्शन और दवा किया जब्त
कोतवाली थाने के महोबा रोड का मामला
चुनाव आयोग द्वारा आज पश्चिम बंगाल के DGP को हटाने के बाद IPS अधिकारी विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का अगला DGP नियुक्त किया गया।
दिल्ली में BSP सांसद संगीता आज़ाद, पार्टी नेता आजाद अरिमर्दन और सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि(कुशवाहा) भाजपा में शामिल हुए।
#WATCH दिल्ली में BSP सांसद संगीता आज़ाद, पार्टी नेता आजाद अरिमर्दन और सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि(कुशवाहा) भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/wVf4vfcQXO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
गुवाहाटी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "कांग्रेस अब कोई भी बयान दे जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी... उन्होंने(कांग्रेस) 60 साल में देश को कमजोर किया... प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी शक्ति को सही तरीके से पहचाना और देश को मजबूत बनाने का काम किया... जनता कभी भी कांग्रेस की बात नहीं करती है क्योंकि उन्होंने कांग्रेस को पहचान लिया है। कांग्रेस ने देश को धोखा दिया है..."
#WATCH गुवाहाटी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, "कांग्रेस अब कोई भी बयान दे जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी... उन्होंने(कांग्रेस) 60 साल में देश को कमजोर किया... प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी शक्ति को सही तरीके से पहचाना और देश को मजबूत… pic.twitter.com/jNUFNNsIMG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
मनेंद्रगढ़- कृषि उपज मंडी की जांच चौकी हुई बंद
MP, छग की अंर्तराज्जीय सीमा में चल रही थी चौकी
घुटरीटोला में संचालित चौकी में चल रही थी जांच
चेंबर पदाधिकारियों ने अवैध वसूली का लगाया था आरोप
अवैध वसूली की शिकायत के बाद लिया गया निर्णय
शिवमोग्गा, कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर भाजपा-NDA को विजय मिले। NDA के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे।"
#WATCH शिवमोग्गा, कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ ही महीनों में कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक की साख को बहुत बड़ा धक्का लगा दिया है। मैं कांग्रेस के प्रति कर्नाटक के लोगों का आक्रोश देख रहा हूं, उनका गुस्सा समझ रहा हूं कांग्रेस सरकार के ऐसे रवैये के बीच बहुत जरूरी… pic.twitter.com/q6VZUCWcdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
ग्वालियर
दो पक्ष में हुआ जमकर का विवाद
विवाद के बाद दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट
जमकर चले बेल्ट और लात घुसे
मामूली बात को लेकर हुआ दोनों पक्ष में विवाद
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया वायरल
वायरल वीडियो कम्पू थाना क्षेत्र के अवाड़पुरा का बताया जा रहा है
ग्वालियर
फर्जी तरीके से टीचर बने मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार,
B.Ed की लगाई थी फर्जी अंकसूची,
नरेश मोदी और राजेंद्र रावत गिरफ्तार
भितरवार थाना पुलिस की कार्रवाई।
जांजगीर- चैकिंग के दौरान कार में मिले रूपए
कार से 7 लाख 95 हजार रूपए किए जब्त
रूपए को लेकर कोई दस्तावेज नहीं होने पर कार्रवाई
जांजगीर के बनारी गांव का मामला
शिमला: सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिमाचल प्रदेश के बागी नेताओं को अयोग्य ठहराने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर रोक लगाने से इनकार करने पर कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी का कहना है, "वे (बागी नेता) विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट ने 6 मई तक का समय दिया है "तब तक जवाब दे दिया जाएगा. स्पीकर ने नियम के तहत ही फैसला लिया...हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं"
#WATCH | Shimla: On Supreme Court refusing to stay Assembly Speaker's decision to disqualify the Himachal Pradesh rebel leaders, Congress MLA Ajay Solanki says, " They (rebel leaders) had approached Supreme Court regarding the decision of Assembly Speaker. Supreme Court has given… pic.twitter.com/niNvAbCXDu
— ANI (@ANI) March 18, 2024
| लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष का कहना है, "बीजेपी ईसीआई आदि संगठनों को हथियाने की पूरी कोशिश कर रही है। वे उन्हें हथियाने और निगरानी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।" नौकरी केवल अपने राजनीतिक उद्देश्य को पूरा करने के लिए। इसलिए, अपने कार्यक्रम, अपनी योजना के अनुसार, विभिन्न राज्यों के अनुरोध के अनुसार, उन्होंने ऐसा किया है।"
कुलगाम, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम चाहते थे कि दोनों चुनाव एक साथ हो, पर नहीं हुए। इसमें यहां की मौजूदा हुकूमत ने इसमें दखल दी है। वे नहीं चाहते हैं कि इख्तियार लोगों के हाथ में आए। बेताज बादशाह बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 30 सितंबर से पहले इन्हें यहां चुनाव कराने होंगे।"
दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "... इन्हें(कांग्रेस) जब जीत मिल जाती है तो EVM ठीक होता है और जहां वे हार जाते हैं तो EVM पर सवाल उठाते हैं... इस बार कांग्रेस पार्टी चुनाव के ऐलान से पहले ही EVM पर हमला करने लगी है, इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस को अंदाजा हो गया है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहती है..."
कैबिनेट मंत्री और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल की PC
सांसद सुनील सोनी भी PC में मौजूद
बृजमोहन ने कहा महादेव जी का प्रयोग कांग्रेस पार्टी और उनके मुखिया भूपेश बघेल पर दिखाई देने लगा है,
भूपेश बघेल चोरी ऊपर से सीना जोड़ी कर रहे हैं
रायपुर से भागकर राजनंदगांव गए और वहां से सीना जोरी करने के लिए वहां से भाग कर रायपुर आए ,
इतना डर उनको क्यों सता रहा है ,
महादेव ऐप सट्टा पर पहले फिर तो उन्होंने ही किया था ,
अभी तो और भी कई घोटाले सामने आएंगे
अगर गूगल में 508 करोड़ टाइप करेंगे तो इसका पूरा खेल आपके सामने आ जाएगा ,
महादेव ऐप को लेकर शुभम सोनी का जो वीडियो आया है उसके बारे में भूपेश बघेल क्यों कुछ नहीं कहते ?
धार-
अवैध हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
8 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 22 जिंदा कारतूस जब्त
जब्त हथियार की कीमत 4 लाख 57 हजार रुपये
आरोपी पर थानों में कई मामला पहले से हैं दर्ज
STF की सूचना पर धार जिला पुलिस की कार्रवाई
SP मनोज कुमार सिंह ने PC कर किया खुलासा
दिल्ली-
6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का दिया आदेश
गुजरात,UP, बिहार,झारखंड, हिमाचल प्रदेश के ह सचिवों को हटाने का आदेश
उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश
मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव भी हटाने का आदेश
पश्चिम बंगाल के DGP को हटाने का आदेश
भारत निर्वाचन आयोग ने की कार्रवाई
संभल, यूपी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'शक्ति' टिप्पणी पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं, "राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं, उन्हें यह भी नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, वह बस कहते हैं। राहुल गांधी को नहीं पता कि 'शक्ति' और 'भक्ति' क्या है... उनके साथ कुछ लोग हैं जो उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं। वे उन्हें एक कागज का टुकड़ा देते हैं और वह उसे पढ़ते रहते हैं... राहुल गांधी को खुद सोचने की जरूरत है कि वह ये बातें क्यों कह रहे हैं और इसका मतलब क्या है...उन्हें सोचने की जरूरत है और उन्हें खुद को साफ करने की जरूरत है कि क्या वह हिंदू धर्म के खिलाफ बीजेपी के खिलाफ हैं?”
#WATCH | Sambhal, UP: On Congress leader Rahul Gandhi's 'Shakti' remark, Former Congress Leader Acharya Pramod Krishnam says, " Rahul Gandhi himself doesn't know what he is talking about, he doesn't even know why he is saying that, he just says. Rahul Gandhi doesn't know what is… pic.twitter.com/UlPbHdcnGD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 18, 2024
बीजेपी कार्यालय में लगातार हो रही है बैठक...
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ले रहे है बैठक.....
पहले चरण की लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों प्रभारियों की बैठक....
हटा-
पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगल मे आज फिर लगी आग
मड़ियादो बफरजोन के उदयपुरा वीट में लगी आग
वन अमला आग पर काबू पाने में जुटी
रायपुर ब्रेकिंग ,
कांग्रेसियों के बयान "ईडी, इंकम टैक्स और केंद्रीय जांच एजेंसियों के डर से बहुत से नेता भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं"
इस पर कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शायराना अंदाज में कहा- न भय न भ्रष्टाचार, भाजपा ने दिया है अच्छी सरकार....
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार और घोटालों को खत्म करने का बीड़ा उठाया है , जनता और नेता भाजपा से जुड़ना चाहते हैं , लोग स्वतः ही जुड़ रहे है भाजपा से ...
सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के छह बागी कांग्रेस नेताओं को अयोग्य ठहराने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई शुरू की। बागी नेताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने मामले को अदालत में पेश किया।
ग्वालियर
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना फर्जीवाड़ा मामला,
सम्मेलन में शामिल हुए सभी जोड़ों की होगी जांच,
51 हजार रुपए की मिलने वाली राशि तत्काल प्रभाव से रोकी गई,
भितरवार में पकड़े गए तीन फर्जी जोड़े,
पैसों के लालच में दोबारा की थी शादी,
IBC 24 ने तीन दिन पहले दिखाई थी खबर।
बेमेतरा-
उमराव नगर स्कूल के बच्चे पालक सहित पहुंचे कलेक्ट्रेट
शिक्षिका के धमकी बदसूलिकी से परेशान है
पालक बच्चो की पढ़ाई को लेकर परेशान
बच्चो से स्कूल में चाय गरम पानी साफ सफाई करवाती शिक्षिका
मामला बेमेतरा के साजा ब्लाक के उमराव नगर का
धमतरी-
मंत्री टंक राम वर्मा पहुंचे धमतरी
भाजपा के विस स्तरीय सम्मेलन में होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहा सम्मेलन
कार्यक्रम में भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता है उपस्थित
ओडिशा: BJD के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्ण चंद्र राउत भुवनेश्वर में भाजपा सांसद जुएल ओराम की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।
बिलासपुर_
डिप्टी सीएम अरुण साव_
राजनीतिक विद्वेषवश कार्रवाई की सरकार की कोई मंशा नहीं है
भूपेश बघेल न्यायालयीन प्रक्रिया और कार्रवाई का सामना करें
अनाप- सनाप बयानबाज़ी से कुछ होने वाला नहीं है
जांच की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है
जांच के आधार पर ही कार्रवाई हो रही है
भगवान के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों पर महादेव का प्रहार निश्चित है
सैयद जाफर के भाजपा जॉइन करने पर बोले कांग्रेस के सीनियर नेता PC शर्मा...
कांग्रेस का शुद्धिकरण हो रहा है...
धंधे पानी वाले भाजपा में जा रहे हैं...
कांग्रेस कभी खत्म नहीं होगी...
BJP के ओरिजिनल कार्यकर्ता कलदार ही रहेंगे..
कांग्रेस छोड़ कर जाने वाले 500-1000 के नोट की तरह होंगे,जो कभी भी बंद हो जाएंगे...
रायपुर ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 20 मार्च से बस्तर के दौरे पर रहेंगे....
20 मार्च को दंतेवाड़ा में लेंगे चुनावी सभा ,
राष्ट्रीय नेताओं का भी होगा दौरा ,
दौरा 19 अप्रैल को है बस्तर में लोकसभा चुनाव,
बस्तर के भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के नामांकन में भी शामिल होंगे मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ...
बिलासपुर-
कलेक्टर अवनीश शरण ने किया औचक निरीक्षण
महिला एवं बाल विकास विभाग का किया निरीक्षण
परियोजना अधिकारी समेत 10 कर्मचारी मिले ऑफिस से नदारद
निर्धारित समय में ऑफिस नहीं आने पर कलेक्टर नाराज
अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल शो कॉज नोटिस जारी
जवाब तलब कर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
बिलासपुर-
महतारी वंदन योजना में बड़ी लापरवाही
मृत महिला को दिया महतारी वंदन योजना का लाभ
मृतका के नाम से जारी हुई योजना की राशि
पात्र सत्यापित कर दिया गया योजना का लाभ
2 साल पहले हो चुकी है महिला की मौत
CEO ने दिए जांच के निर्देश
कोटा विकासखंड के चपोरा का मामला
जबलपुर-
युवक का शव मिलने से सनसनी
सिर कुचलकर की गई युवक की हत्या
पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंचे
कुंडम थाना क्षेत्र के कल्याणपुर की घटना
पुलिस घटना की जांच में जुटी
सतना-
बारी अमराई गांव में तेंदुए का आतंक
हर रोज जानवरों का कर रहा शिकार
आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत
बीती शाम पेड़ में चढ़कर बंदरों का किया शिकार
चित्रकूट मझगवां वन परिक्षेत्र की घटना
वकील प्रशांत भूषण ने कहा, "... SBI ने कहा कि हमारे पास सभी ज़रूरी नंबर और बॉन्ड से जुड़ी जानकारी है, हम वे डेटा आपको दे सकते हैं लेकिन हमने इस विषय में ग़लत समझ लिया था, हमें लगा की बॉन्ड के नंबर साझा नहीं करने हैं... इसपर कोर्ट ने कहा कि, हमने आपको कहा था कि आपके पास जो भी जानकारी है वे आप साझा करें... सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार की शाम तक एक हलफनामा दायर कर पूरी जानकारी साझा करने के आदेश दिए हैं..."
#WATCH वकील प्रशांत भूषण ने कहा, "... SBI ने कहा कि हमारे पास सभी ज़रूरी नंबर और बॉन्ड से जुड़ी जानकारी है, हम वे डेटा आपको दे सकते हैं लेकिन हमने इस विषय में ग़लत समझ लिया था, हमें लगा की बॉन्ड के नंबर साझा नहीं करने हैं... इसपर कोर्ट ने कहा कि, हमने आपको कहा था कि आपके पास जो… https://t.co/0Cw7vngviP pic.twitter.com/hJgStCkMXX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
पश्चिम बंगाल: कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है 13 लोग घायल हैं।
#WATCH पश्चिम बंगाल: कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद खोज एवं बचाव अभियान जारी है।
हादसे में दो लोगों की मृत्यु हुई है 13 लोग घायल हैं। pic.twitter.com/eNC43kvHMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
भोपाल....
बीजेपी ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी...
पहले चरण की लोकसभा सीटों को लेकर आज बड़ी बैठक...
बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक...
छिंदवाड़ा,मंडला,शहडोल,बालाघाट और सीधी लोकसभा के प्रभारियों, प्रत्याशियों की बैठक...
बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक....
इलेक्टोरल बॉन्ड: सुप्रीम कोर्ट ने SBI को अपने जुलूस में इलेक्टोरल बॉन्ड के सभी विवरणों का खुलासा करने का निर्देश दिया है। जिसमें भुनाए गए बॉन्ड की अद्वितीय अल्फान्यूमेरिक संख्या और सीरियल नंबर, अगर इनमें से कोई भी शामिल हैं तो उन्हें जारी करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने SBI चेयरमैन को गुरुवार शाम 5 बजे तक एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। हलफनामें के संबंध में कहा गया है कि SBI इलेक्टोरल बॉन्ड के सभी विवरणों का खुलासा करें जो उनके अधीन हैं, इसमें कोई विवरण छिपाया नहीं जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग SBI से जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत अपनी वेबसाइट पर विवरण अपलोड करेगा।
इलेक्टोरल बॉन्ड: सुप्रीम कोर्ट ने SBI को अपने जुलूस में इलेक्टोरल बॉन्ड के सभी विवरणों का खुलासा करने का निर्देश दिया है। जिसमें भुनाए गए बॉन्ड की अद्वितीय अल्फान्यूमेरिक संख्या और सीरियल नंबर, अगर इनमें से कोई भी शामिल हैं तो उन्हें जारी करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने SBI… pic.twitter.com/PlWSpBaFqu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
भोपाल..
आज फिर कांग्रेस और कमलनाथ को बड़ा झटका देगी बीजेपी...
बीजेपी में शामिल होंगे सैयद जाफर.....
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,वीडी शर्मा की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता...
छिंदवाड़ा से बड़ा मुस्लिम चेहरा है सैयद जाफर.....
CAA का समर्थन कर चुके है सैयद जाफर....
आलोट विधानसभा से कांग्रेस के नेता भी होंगे बीजेपी में शामिल.....
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जांच एजेंसी से भागने वाले केजरीवाल ने इतने भ्रष्टाचार किए हैं कि उनके पास सम्मान नहीं बचा है सिर्फ समन बचा है, तो उन्हें समन का जवाब तो देना चाहिए। सभी जानते हैं कि जल बोर्ड का घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है..."
#WATCH दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "जांच एजेंसी से भागने वाले केजरीवाल ने इतने भ्रष्टाचार किए हैं कि उनके पास सम्मान नहीं बचा है सिर्फ समन बचा है, तो उन्हें समन का जवाब तो देना चाहिए। सभी जानते हैं कि जल बोर्ड का घोटाला शराब घोटाले से भी बड़ा है..." https://t.co/RBLGdgbJCc pic.twitter.com/fEvYZmSFYM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी।
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी। pic.twitter.com/RszcQCTHRe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
डोंगरगढ़-
मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर रोपवे को किया बंद
26 मार्च तक रोपवे का संचालन नहीं किया जाएगा
नवरात्रि पर्व और रोपवे में मरम्मत कार्य को लेकर लिया फैसला
वाड्रफनगर-
स्कूली बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल
पढ़ाई के जगह बच्चों से ढुलवाई जा रही है लकड़ी
एकलव्य आवासीय विद्यालय चाचीडांड का है वीडियो
चंद पैसे का लालच देकर प्रचार्य ने मंगाई थी जंगल से लकड़ी
अन्य सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले है बच्चे
भिंड- ब्यूटी पार्लर की बंद दुकान में लगी आग
लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का किया प्रयास
आग की सूचना पर देर से पहुंची फायर ब्रिगेड
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
पार्लर दुकान संचालक ने पड़ोसी दुकानदार पर लगाया आरोप
पेट्रोल डालकर आग लगाने का लगाया आरोप
कोतवाली थाना क्षेत्र में कामता वाली गली की घटना
जांजगीर-
तरौद गांव में मिली बच्चे की लाश
अकलतरा की बड़ी नहर में नहाते वक्त बहा था बच्चा
कल दोपहर में बहा था 11 साल का बच्चा
कपड़ा और चप्पल देखकर जताई थी बहने की आशंका
अकलतरा पुलिस जांच में जुटी
कांग्रेस ने 3 लोस के लिए बनाए वाइस कॉर्डिनेटर
रायपुर, बस्तर, कांकेर लोकसभा में वाइस कॉर्डिनेटर नियुक्त
कन्हैया अग्रवाल, रायपुर लोस वॉइस कोआर्डिनेटर नियुक्त
संतराम नेताम कांकेर लोस वॉइस कोआर्डिनेटर नियुक्त
वाड्रफनगर-
स्कूली बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल
पढ़ाई के जगह बच्चों से ढुलवाई जा रही है लकड़ी
एकलव्य आवासीय विद्यालय चाचीडांड का है वीडियो
चंद पैसे का लालच देकर प्रचार्य ने मंगाई थी जंगल से लकड़ी
अन्य सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने वाले है बच्चे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत समन जारी किया है। ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है।
वीडियो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर से है।
#WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 50 के तहत समन जारी किया है। ईडी दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और अपराध की कथित आय के शोधन की जांच कर रही है।
वीडियो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के… pic.twitter.com/hgGGE2rz9O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
बिहार: खगड़िया जिले में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH बिहार: खगड़िया जिले में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/jeTFNhzs6T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
ब्रेक- बीच शहर नाला निर्माण कार्य में सामने आई बड़ी गड़बड़ी। कंक्रीट बचाने ठेकेदार नाले की ढलाई में डाल रहा मिट्टी से भरे बोरे। बांसटाल में शास्त्री बाजार के पीछे चल रहा निर्माण कार्य। नगर निगम के माध्यम से हो रहा है नाले का निर्माण। सड़क और नाली के बीच ज्वाइंट धसकने का भी खतरा।महापौर के वार्ड में चल रहा है नाला निर्माण का काम।
बैतूल- सतपुड़ा पब्लिक स्कूल के सामने महिला की मिली लाश। क्षत-विक्षत हालत में मिला महिला का शव। गले और चेहरे पर घाव के निशान। रेप के बाद हत्या की आशंका। FSL और पुलिस पहुंची मौके पर कोतवाली थाना के सोनाघाटी की घटना।
बिहार: खगड़िया जिले में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
#WATCH बिहार: खगड़िया जिले में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/jeTFNhzs6T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
सागर- अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
हत्या के आरोपियों के कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर
अतिक्रमणकारी और परिजनों पर है हत्या का आरोप
कनेरा गांव में 15 दिन पहले हुई थी युवक की हत्या
15 आरोपियों के खिलाफ किया गया था मामला दर्ज
अभी तक 12 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज नगर निगम और प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
मैरिज गार्डन, व्यावसायिक बिल्डिंग पर चल रही कार्रवाई
मोतीनगर थाना क्षेत्र की घटना
कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, "... 13 लोगों को निकाला गया है, रेस्क्यू जारी है। अभी तक दो लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को पांच लाख और घायलों के परिजनों को एक लाख रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के तहत दी जाएगी।"
#WATCH कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, "... 13 लोगों को निकाला गया है, रेस्क्यू जारी है। अभी तक दो लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को पांच लाख और घायलों के… pic.twitter.com/Bnt9gfyoIF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "... हादसे के तुरंत बाद ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया। दो लोगों की मृत्यु हुई है, 5-6 लोग अभी अंदर फंसे हैं, उन्हें भी जल्द निकाल लिया जाएगा। चिकित्सा, दमकल सहित अन्य विभाग के अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं। इमारत को गैर कानूनी तरीके से बनाया जा रहा था। राज्य प्रशासन की ओर से इमारत को बनाने की आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई थी। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो लोग भी इस इमारत को बनाने में गैर कानून रूप से शामिल हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार मृतकों और घायलों के परिजनों की सहायता करेगी। आसपास के लोगों के मकान को भी क्षति पहुंची है, सरकार उन लोगों की भी सहायता करेगी..."
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "... हादसे के तुरंत बाद ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया। दो लोगों की मृत्यु हुई है, 5-6 लोग अभी अंदर फंसे हैं, उन्हें भी जल्द निकाल लिया जाएगा। चिकित्सा, दमकल सहित अन्य विभाग के अधिकारी निगरानी के लिए तैनात हैं। इमारत को गैर… https://t.co/jGHwRezsdY pic.twitter.com/zwlf4F2kqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
रायपुर-
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय का अनोखा प्रचार
रायपुर से भाटापारा तक लोकल ट्रेन में किया प्रचार
रेल यात्रियों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की
विकास उपाध्याय ने यात्रियों से रेलवे की समस्या पूछी
दिल्ली- आज भी ED के समन पर पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे केजरीवाल। AAP बोली- जांच एजेंसी के पीछे छुपकर चुनाव लड़ रही BJP। दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और पैसे की लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है ED
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेटियाब्रुज इमारत ढहने की घटना में घायलों से मिलने के बाद दक्षिण कोलकाता के यूनिपोन अस्पताल से रवाना हुईं।
#WATCH पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेटियाब्रुज इमारत ढहने की घटना में घायलों से मिलने के बाद दक्षिण कोलकाता के यूनिपोन अस्पताल से रवाना हुईं। pic.twitter.com/QoYTR6DcrE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
दिल्ली:
आज भी ED के समन पर पूछताछ के लिए नहीं जाएंगे केजरीवाल
AAP बोली- जांच एजेंसी के पीछे छुपकर चुनाव लड़ रही BJP
दिल्ली जल बोर्ड में अवैध टेंडरिंग और पैसे की लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है ED
आज सभी पांचों संभाग में BJP नेताओं की PC
बिलासपुर में मंत्री अरुण साव, रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल लेंगे PC
बस्तर, दुर्ग व सरगुजा संभाग में भी BJP नेताओं की PC
रायपुर:
कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय का अनोखा प्रचार
रायपुर से भाटापारा तक लोकल ट्रेन में किया प्रचार
रेल यात्रियों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की
विकास उपाध्याय ने यात्रियों से रेलवे की समस्या पूछी
कमलनाथ के करीबी और कांग्रेस नेता सैयद जाफर आज कर सकते हैं भाजपा जॉइन...
छिंदवाड़ा के नेता हैं सय्यद जाफर...
आज एक ट्वीट शेयर कर इशारा दिया है सय्यद जाफर ने..
यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की आज दिल्ली में होगी बैठक,
- कोर ग्रुप की बैठक में CM योगी रहेंगे मौजूद.
- डिप्टी CM केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे,
- प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे,
- उत्तर प्रदेश की बची हुई सीटों को लेकर होगा मंथन,
- अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे,
- कोर ग्रुप की बैठक के बाद चुनाव समिति की बैठक ,
- CEC बैठक में PM मोदी उम्मीदवारों पर लगाएंगे मुहर।
बिहार-
ट्रैक्टर और कार आपस में टकराए
हादसे में 3 बच्चे समेत 7 की मौत
बारात से वापस लौट रही थी कार
खगड़िया के NH-31 में हुआ हादसा
जबलपुर:मेडिकल यूनिवर्सिटी में पैरामेडिकल संकाय के पंजीयन शुरू
15 अप्रैल तक छात्र करा सकेगें पंजीयन,स्टूडेंट्स को ऑनलाइन करना होगा पंजीयन
एमयू ने जारी किया रिवाइज्ड नोटिफिकेशन
इंदौर-
इंदौर में कुत्तों का आतंक
दो माह में डॉग बाइट के 9000 मामले आए सामने
जनवरी में 4907 और फरवरी में 4500 के करीब मामले
मुसाखेड़ी में सबसे ज्यादा मामले हुए दर्ज
बिलासपुर-
महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
महिला ने ट्रक के सामने लगाई छलांग
डायल 112 टीम ने बचाई महिला की जान
महिला को समझाइश के बाद परिजनों को सौंपा
सिविल लाइन थाना के नेहरू चौक की घटना
बेमेतरा-
अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस
शिवनाथ नदी के पास हुआ हादसा
बस में 28 लोग थे सवार, सभी घायल
8 की हालत गंभीर, रायपुर मेकाहारा रेफर
छट्टी कार्यक्रम में कामता गांव जा रहे थे सभी
बेमेतरा थाना क्षेत्र की घटना
बिलासपुर-
अवैध कबाड़ पर पुलिस की कार्रवाई
6 टन अवैध कबाड़ समेत ट्रक जब्त
अवैध कबाड़ लोड करते पुलिस ने पकड़ा
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
सक्ती-
BJP प्रदेशाध्यक्ष किरण देव का आज जैजैपुर दौरा
कैबिनेट मंत्री OP चौधरी भी साथ में रहेंगे मौजूद
बसपा के पूर्व MLA केशव चंद्रा करेंगे BJP प्रवेश
जैजैपुर विस क्षेत्र से 2 बार विधायक रहें हैं केशव
अपने हजारों समर्थकों के साथ करेंगे BJP प्रवेश
प्रदेशाध्यक्ष और वित्त मंत्री के समक्ष करेंगे प्रवेश
बिलासपुर-
डिप्टी CM अरुण साव का आज बिलासपुर दौरा
स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
BJP कार्यालय में PC में होंगे शामिल
ग्वालियर-
1600 किलो मावा जब्त,
भोपाल भेजा जा रहा था मावा,
भिंड के चार कारोबारी भेज रहे थे मावा,
फूड विभाग और प्रशासन की कार्रवाई।
बिलासपुर-
रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन
रेत से भरे 3 ट्रैक्टर किये जब्त
धारा 102 के तहत की कार्रवाई
रतनपुर और बेलगहना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई