PM Modi on Sunday Holiday: हफ्ते में आठवां दिन ‘मोदीवार’!.. रविवार की छुट्टी पर सवाल उठाने पर इस नेता ने कसा प्रधानमंत्री पर तीखा तंज

PM कभी कहते हैं कपड़ों को देखकर पहचान लो तो कभी कब्रिस्तान और शमशान की बात करते हैं। अब घुसपैठिया और जिहादी तक कह डाला।'

  •  
  • Publish Date - May 30, 2024 / 09:01 AM IST,
    Updated On - May 30, 2024 / 09:01 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में साप्ताहिक छुट्टी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई बहस छेड़ दी हैं। झारखंड के दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि छुट्टी मनाने की परंपरा ब्रिटिश शासन के दौरान ईसाई समुदाय द्वारा शुरू की गई थी और यह दिन हिंदुओं से जुड़ा नहीं है। “यह पिछले 200-300 वर्षों से चल रहा है। अब उन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताला लगा दिया है और कहा है कि छुट्टी शुक्रवार को रहेगी। अब तो ईसाइयों से भी लड़ाई है। यह क्या है?”

PM Modi on Sunday Holiday Statement

Chhattisgarh Heat Wave Latest News: अबकी बार छत्तीसगढ़ में 46 पार.. जल रहा रायगढ़, तप रहा बलरामपुर.. फ़िलहाल गर्मी से राहत के नहीं आसार

इसके अलावा विपक्ष के खिलाफ अपने मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप को तेज करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि झारखंड के एक जिले ने रविवार की छुट्टी को शुक्रवार में बदल दिया है, और आश्चर्य जताया कि क्या विपक्ष ईसाइयों के साथ भी झगड़ा कर रहा है।

Owaisi’s attack on PM Modi

अपने इन्ही बयानों के बाद प्रधानमंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए है। एआईएमआईएम के मुखिया ने एक जनसभा में पीएम मोदी पर तीखा तंज कसा हैं। ओवैसी ने कहा, ‘उनके मुंह पर सिर्फ मुसलमान रहता है। वह 140 करोड़ की जनता के PM हैं। मोदी आप सोमवार और मंगलवार को छुट्टी की घोषणा कर दो हमको एतराज नहीं है। अगर मोदी गरीबी मिटा देते हैं तो 8वां दिन भी स्वीकार कर लेंगे, जिसका नाम मोदीवार होगा। PM कभी कहते हैं कपड़ों को देखकर पहचान लो तो कभी कब्रिस्तान और शमशान की बात करते हैं। अब घुसपैठिया और जिहादी तक कह डाला।’

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp