नई दिल्ली: देशभर में साप्ताहिक छुट्टी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई बहस छेड़ दी हैं। झारखंड के दुमका में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि छुट्टी मनाने की परंपरा ब्रिटिश शासन के दौरान ईसाई समुदाय द्वारा शुरू की गई थी और यह दिन हिंदुओं से जुड़ा नहीं है। “यह पिछले 200-300 वर्षों से चल रहा है। अब उन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताला लगा दिया है और कहा है कि छुट्टी शुक्रवार को रहेगी। अब तो ईसाइयों से भी लड़ाई है। यह क्या है?”
इसके अलावा विपक्ष के खिलाफ अपने मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप को तेज करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि झारखंड के एक जिले ने रविवार की छुट्टी को शुक्रवार में बदल दिया है, और आश्चर्य जताया कि क्या विपक्ष ईसाइयों के साथ भी झगड़ा कर रहा है।
Dumka, Jharkhand: “I was told by a companion that the term ‘love jihad’ originated from Jharkhand. The weekly holiday in our country is not related to Hindus but to the Christian community. In one district, they have now designated Friday as a holiday instead of Sunday,” says PM… pic.twitter.com/rpHMDApkcs
— IANS (@ians_india) May 28, 2024
अपने इन्ही बयानों के बाद प्रधानमंत्री विपक्ष के निशाने पर आ गए है। एआईएमआईएम के मुखिया ने एक जनसभा में पीएम मोदी पर तीखा तंज कसा हैं। ओवैसी ने कहा, ‘उनके मुंह पर सिर्फ मुसलमान रहता है। वह 140 करोड़ की जनता के PM हैं। मोदी आप सोमवार और मंगलवार को छुट्टी की घोषणा कर दो हमको एतराज नहीं है। अगर मोदी गरीबी मिटा देते हैं तो 8वां दिन भी स्वीकार कर लेंगे, जिसका नाम मोदीवार होगा। PM कभी कहते हैं कपड़ों को देखकर पहचान लो तो कभी कब्रिस्तान और शमशान की बात करते हैं। अब घुसपैठिया और जिहादी तक कह डाला।’
.@narendramodi आप ये कह दो कि हफ़्ते में 7 दिन नहीं रहेंगे, 8 दिन रहेंगे और उस आठवे दिन का नाम मोदीवार होगा, अगर भारत की गरीबी इससे ख़त्म होगी तो करके बताओ। pic.twitter.com/pZyACgLY9N
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 29, 2024