भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी रोज कहीं ना कहीं पर रैलियां करते नजर आ रहे हैं। कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री ओडिशा के कंधमाल में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”ओडिशा में पहली बार डबल इंजन की सरकार बनेगी।” पीएम ने कहा कि ”भारत ने मन बना लिया है कि एनडीए (PM Modi Latest Speech on Pakistan) 400 के पार जाएगी।”
ओडिशा के कंधमाल पहुंचे पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ”भारत ने मन बना लिया है कि एनडीए (लोकसभा में) 400 के पार जाएगी। कांग्रेस के लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि देश ने अब तय कर लिया है कि 4 जून को वे जीतेंगे।” PM ने कहा कि ”विपक्ष के लिए जरूरी सीटें नहीं मिलने पर वे 50 सीटों से नीचे सीमित हो जाएंगे।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “बार-बार कांग्रेस अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वे कहते हैं ‘संभल के चलो पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, (PM Modi Latest Speech on Pakistan) लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता है।” पीएम ने जवाब बीते दिन मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान वाले बयान पर दिया है।