#SarkarOnIBC24: 400 पार..बस्तर में नमों का प्रहार, डॉ महंत के लाठी वाले मुद्दे पर जमकर बरसे पीएम मोदी

#SarkarOnIBC24: 400 पार..बस्तर में नमों का प्रहार, डॉ महंत के लाठी वाले मुद्दे पर जमकर बरसे पीएम मोदी! CG Lok Sabha Elections 2024

  •  
  • Publish Date - April 8, 2024 / 11:58 PM IST,
    Updated On - April 8, 2024 / 11:58 PM IST

रायपुर: CG Lok Sabha Elections 2024 प्रदेश में पहले चरण के तहत बस्तर सीट पर 19 तारीख को वोटिंग है और उससे पहले बीजेपी ने स्टार प्रचार वॉर की शुरूआत की सीधे PM मोदी की चुनावी सभा से प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बस्तर के आमाबाल की सभा में कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किये। बस्तर में विकास, मुफ्त अनाज, राम मंदिर से लेकर छत्तीसगढ़ में डॉ महंत के लाठी वाले मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा। जवाब में कांग्रेस ने दोहराया, असल में बीजेपी के पास पिछले वादों पर, असल चुनौतियों पर बात करने कुछ नहीं है, इसीलिए अनर्गल आरोप हैं। बीजेपी और मोदी इसमें माहिर हैं।

Read More: Chunav Bahishkar: इस मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी 

CG Lok Sabha Elections 2024 पिछले एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के जिस बयान पर बवाल मचा हुआ है। उस पर सोमवार को बस्तर की धरती से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया। बीते दिनों एक चुनावी सभा में डॉ महंत ने कहा था, मोदी से लड़ने वाला, लाठी रखने वाला, सर फोड़ने वाला कोई तो चाहिए। जो कि भूपेश बघेल ही हो सकते हैं। बाद में महंत ने सफाई दी, खेद प्रकट किया लेकिन बीजेपी ने इसके खिलाफ आंदोलन चलाया, FIR हुईं, चुनाव आयोग में शिकायत बुई और सोमवार को बस्तर में स्टार प्रचार को धार देने पहुंचे PM मोदी ने आमाबाल में सभा मंच से बस्तर वासियों को, देश वासियों को अपना पारिवार बताते हुए कहा मोदी ऐसी धमकियों से डरने वाला नहीं।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव में मुस्लिम लीग की एंट्री, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी के बाद अब पीएम मोदी ने भी किया जिक्र 

इसके अलावा PM मोदी ने राममंदिर निर्माण और प्राणप्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने की याद दिलाते हुए। कांग्रेस को हिंदुत्व के मुद्दे पर कठघऱे में खड़ा किया। मोदी के वार पर कांग्रेस ने भी पलटवार में देर ना की। कांग्रेस ने उल्टे बीजेपी और PM को कुछ सवालों के जरिए घेरते हुए, असल मुद्दों से ध्यान भटकाने वाला बताया।

#SarkarOnIBC24: लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी का रामनवमी पर ‘दंगा’ वाला कार्ड! 24 के सियासी रण में किसका काम बनाएंगे राम? देखिए ये वीडियो 

बीजेपी के कुशल रणनीतिकारों ने सोच-समझकर, पहले चरण 19 अप्रैल की वोटिंग से पहले आदिवासी बहुल इलाके बस्तर में PM मोदी की सभा रखी। PM मोदी ने अपने अंदाज में, एक ही भाषण में आदिवासियों उत्थान के लिए मोदी सरकार के काम, मिशन G.Y.A.N.,करप्शन,ED-IT एक्शन और लाठी वाले बयान पर कांग्रेस को घेरने का काम किया। अब इंतजार है 13 अप्रैल बस्तर में होने वाली राहुल गांधी की सभा का सवाल है क्या वो भाजपा के आरोपों का जवाब देंगे, क्या वो बीजेपी को मुद्दों पर घेर पाएंगे?

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp