PM Modi Exclusive: विपक्ष को पाकिस्तानी नेताओं से मिले समर्थन पर PM की प्रतिक्रिया, बताया गंभीर मुद्दा.. देखें पूरी बातचीत आज सुबह 9 बजे..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी संभावित तीसरी पारी को लेकर लगातार मीडिया से रूबरू हुए। (PM Modi Exclusive Interview) वे इसके साथ ही मीडिया के सामने विपक्ष के पूछे जा रहे सवालों का जवाब भी दिया।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 07:37 AM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 07:37 AM IST

नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण पर हैं। छह चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं जबकि सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को मतदान संपन्न होगा।

MP Weather Update : एमपी में आग उगल रहा आसामन, 50 डिग्री के करीब पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी संभावित तीसरी पारी को लेकर लगातार मीडिया से रूबरू हुए। (PM Modi Exclusive Interview) वे इसके साथ ही मीडिया के सामने विपक्ष के पूछे जा रहे सवालों का जवाब भी दिया। यह पूरी बातचीत आप सुबह 10 बजे आईबीसी24 पर देख सकते हैं।

इस बातचीत में मोदी ने आरक्षण, पॉलिसी ड्रिवन गवर्नेंस, स्कीम्स के सैचुरेशन, करप्शन फ्री गवर्नेंस, सोशल जस्टिस और सेकुलरिज्म से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया। राहुल गांधी और सीएम केजरीवाल को पाकिस्तानी नेताओं से मिले समर्थन पर कहा कि चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही मैच्योर है, तंदरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं। मैं नहीं जानता हूं कि कुछ ही लोग हैं जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं, कुछ ही लोग हैं जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है। अब ये बहुत बड़ी जांच पड़ताल का यह गंभीर विषय है। मुझे नहीं लगता है कि मुझे जिस पद पर मैं बैठा हूं वहां से ऐसे विषयों पर कोई कमेंट करना चाहिए लेकिन आपकी चिंता मैं समझ सकता हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp