नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से विस्तार से बातचीत की हैं। उन्होंने जाति, आरक्षण, संविधान के अलावा चुनावी जीत-हार और आने वाले समय में देश की प्रगति के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर विस्तार से चर्चा की हैं। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में बीजद के साथ रिश्तों को लेकर भी बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने स्वीकार किया हैं कि उनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं हैं। नवीन पटनायक के साथ रिश्ते कोई लेकर पीएम मोदी ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया हैं।
रिपोर्टर ने पूछा कि ओडिशा में भी चुनाव होने हैं। वहां नवीन पटनायक के साथ काफी अच्छे संबंध थे, उन्होंने कई मुद्दों पर आपको सपोर्ट किया लेकिन आप लोगों का अलायंस नहीं हैं और आपस में एक-दुसरे से लड़ रहे है। इसे किस तरह से देखते हैं?
इस पर प्रधानमंत्री ने कहा ‘हिंदुस्तान के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हमारे संबंध अच्छे ही हैं। लोकतंत्र में हमारी दुश्मनी नहीं होती है। सबसे अच्छे संबंध होने चाहिए। अब सवाल ये है कि मैं मेरे संबंधों को संभालूं या ओडिशा के भाग्य की चिंता करूं। तब मैंने रास्ता चुना कि मैं ओडिशा के उज्जवल भविष्य के लिए अपने आप को खपा दूंगा। उसके लिए मेरे संबंधों की अगर मुझे बलि चढ़ानी पड़ेगी तो मैं बलि चढ़ाऊंगा।’