Phalodi Satta Bazar Election: चुनावी समर में सट्टा बाजार में लग रहे बड़े दांव, इन नेताओें की हार पर चल रहा ऊंचा भाव, जानिए क्या होगा भाजपा के 400 पार के टारगेट का

Phalodi Satta Bazar Result: चुनावी समर में सट्टा बाजार में लग रहे बड़े दांव, इन नेताओें की हार पर चल रहा ऊंचा भाव, जानिए क्या होगा भाजपा के 400 पार के टारगेट का ! Phalodi Satta Bazar Result Phalodi Satta Bazar Prediction Phalodi Satta Bazar BJP Phalodi Satta Bazar Congress

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 04:13 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 04:13 PM IST

जयपुर: phalodi satta bazar election लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मी तेजी से बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर दो चरणों के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीति दल तीसरे चरण की तैयारियों में जुटी हुई है तो दूसरी अेार नेताओं के बयानबाजी का दौर भी जोरों पर है। वहीं, दो चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब लोग ये जानने में जुटे हुए हैं कि दो चरणों में मतदान संपन्न होने के बाद 197 सीटों का गणित क्या कहता है। हालांकि कुछ लोगों का ये भी दावा है कि वोटिंग परसेंटेज कम होने से चुनाव परिणाम पर असर देखने को मिल सकता है। वहीं, सियासी सरगर्मी के साथ ही चुनाव को लेकर सट्टा बाजार भी बेहद गर्म है।

Read More: दर्दनाक हादसा: बोलेरो और मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिंडत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

phalodi satta bazar election ऐसे में चुनावी घटनाक्रम के बाद अब किसको कितनी सीटें मिलने जा रही है? इसको लेकर नामी मीडिया संस्थान की टीम ने फलोदी सट्टा बाजार की ओर रुख किया और वहां उपस्थित विशेषज्ञों से जानने का प्रयास किया कि किस राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है और कौन चुनाव जीत रहा है और किसके खाते में हार लिखी हुई है।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Statement: ‘जब तक BJP सरकार में रहेगी, तब तक महतारी वंदन योजना जारी रहेगा..’, CM साय का बड़ा बयान 

देश ही नहीं विदेशों में भी चर्चित फलोदी सट्टा बाजार के लोगों को जब हमने लोकसभा चुनाव को लेकर पूछा तो उन्होंने अपनी पहचान छुपाने की बात करते हुए बताया कि राजस्थान के पहले चरण व दूसरे चरण में भाजपा को 15 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है।

Read More: Bajaj Pulsar NS400Z : Bajaj ने लॉन्च किया Pulsar का नया अवतार, Royal Enfield Classic 350 की होने वाली है छुट्टी, कीमत भी बेहद कम

25 लोकसभा सीटों पर किसकी जीत, किसकी हार?

राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग हुई है। अब कुल 25 लोकसभा सीटों पर कौन जीतेगा और किसकी होगी हार को लेकर सट्टा बाजार में दांव लगा है।

Read More: Jairam Ramesh Tweet : ‘उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरा देश गांधी परिवार का गढ़’..! रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम रमेश ने दिया ऐसा ट्वीट, स्मृति ईरानी को लेकर कही ये बात 

15 सीट पर भाजपा की जीत तय

फलौदी सट्टा बाजार के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की 15 सीटों पर जीत लगभग तय मानी जा रही है. इनमें जोधपुर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बीकानेर, गंगानगर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, जयपुर ग्रामीण शामिल है। वहीं,कांग्रेस की झोली चूरू, झुंझुनू,सीकर,करोली, दौसा, नागौर सीट आ सकती है।

एनडीए को 350 से 355 सीटें

वहीं, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को 310 से 311 और एनडीए को 350 से 355 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। कुछ और सीटों को लेकर सट्टा बाजार के विशेषज्ञों की मानें तो नागौर से हनुमान बेनीवाल की जीत संभवतया सट्टा बाजार बता रहा है वहीं बाड़मेर से चर्चा में रहे रविंद्र सिंह भाटी डेड रुपए के भाव चल रहे है।

लोकसभा क्षेत्र जोधपुर की बात की गई तो सट्टा बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के 25 से 35 पैसे के भाव बंपर जीत के रूप में देखे जा रहे हैं। तो वहीं एक सवाल के जवाब में सटोरियों ने बताया कि जालौर से वैभव गहलोत चुनाव हार सकते है। अपने सटीक आंकलन के प्रसिद्ध फलौदी सट्टा बाजार के लोगों ने बताया कि प्रदेश में भाजपा को बढ़त मिलने के साथ ही केंद्र में मोदी सरकार काबिज होने जा रही है हालांकि भाजपा का 400 पार का नारा इस बार भी सिर्फ नारा ही रह जाएगा।

Read More: Health Tips : सुबह उठते ही भूल से भी न पीएं कॉफी, वरना झेलनी पड़ सकती है ये परेशानियां…

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो