Lok Sabha Election 2024: ओवैसी ने गिनाई मोदी की तीन गारंटी.. पहला ‘मुसलमानो से नफरत की गारंटी’.. तो दूसरी

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 02:59 PM IST

हैदराबाद: एक तरफ जहाँ देश के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चालू हैं (Owaisi’s attack on PM Modi) तो दूसरी तरफ सियासी दलों के नेताओं का एक-दूसरे पर प्रहार भी अपने चरम पर हैं।

चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच एआईएमआईएम के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने पीएम के ‘मोदी की गारंटी पर भी तंज कसा हैं’

CG Lok Sabha Election 2024: छग के 3 सीटों पर मतदान शुरू.. कांग्रेस के सामने राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में BJP का किला ढहाने की चुनौती

ओवैसी ने कहा, मोदी की पहली गारंटी मुसलमानों से नफ़रत की गारंटी। मोदी की दूसरी गारंटी बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए भारत के संविधान को बदलने की गारंटी और मोदी की तीसरी गारंटी OBC और दलित समाज से आरक्षण को ख़त्म करने की गारंटी। सुने आप भी उनका सम्बोधन

Second Phase Polling Today 26th april 2024 live update

गौरतलब हैं कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान होने जा रहा है। इस चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर BSP प्रत्याशी के निधन के कारण 88 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इन सीटों पर कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। (Owaisi’s attack on PM Modi) जिसमें 1097 पुरुष और 100 महिला कैंडिडेट हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। राज्य्वार बात करें तो केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान जारी हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp