Publish Date - March 18, 2024 / 02:41 PM IST,
Updated On - March 18, 2024 / 02:41 PM IST
नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं। (Ordered to remove Chief Secretaries of 6 states) साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक(DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक़ भारत निर्वाचन आयोग (Ordered to remove Chief Secretaries of 6 states) ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटा दिया है। ECI ने GAD मिजोरम के सचिव और हिमाचल प्रदेश के सचिव को भी हटा दिया है जो संबंधित सीएम कार्यालय में प्रभार संभाल रहे हैं।
EC orders removal of Home Secretaries in six states to ensure fair elections